ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, केंद्रीय योजनाओं की प्रगति पर जताई खुशी

author img

By

Published : Jan 18, 2020, 7:14 PM IST

रुद्रप्रयाग पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा अधिकारी समय-समय पर विकास योजनाओं का प्लान बनाकर भेजते रहें, जिससे समय पर बजट अवमुक्त किया जा सके. उन्होंने कहा कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति से काम करने की जरुरत है.

tirath-singh-rawat-took-progress-review-meeting-of-center-plans
तीरथ सिंह रावत ने की केंद्र योजनाओं की प्रगति समीक्षा

रुद्रप्रयाग: दिशा कार्यक्रम के तहत विकास भवन सभागार में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ली. जिसमें केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति समीक्षा की गई. जिले में अधिकारियों की कमी के बावजूद भी सभी योजनाओं में अच्छी प्रगति पर गढ़वाल सांसद ने खुशी जताई. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की जमकर सराहना भी की.

रुद्रप्रयाग पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को बेला खुरड़ में कृषि विभाग की प्रयोगशाला भवन का लोकापर्ण किया. इस दौरान उन्होंने केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास, पीएमजीएसवाई, जलागम, दीन दयाल ग्राम ज्योति, पीएम फसल बीमा, स्वच्छ भारत मिशन, सर्व शिक्षा, एमडीएम, वैकल्पिक ऊर्जा आदि योजनाओं की विस्तार से प्रगति समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को पहाड़ के विकास पर ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा सरकार की योजनाएं सिर्फ कागजों पर न रहकर धरातल पर भी दिखनी चाहिए.

तीरथ सिंह रावत ने की केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा.

पढ़ें-उत्तराखंड में ठंड का कहर और बढ़ा, 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित

सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा अधिकारी समय-समय पर योजनाओं का प्लान बनाकर भेजते रहे, जिससे समय पर बजट अवमुक्त किया जा सके. उन्होंने कहा योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति से काम करने की जरुरत है. फसल बीमा योजना को पीएम की महत्वकांक्षी योजना बताते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना से किसानों को सीधा लाभ मिलता है. उन्होंने अधिकारियों को अधिक से अधिक किसानों, काश्तकारों को इससे जोड़ने की बात कही.

पढ़ें-पीएम मोदी से आज मिलेंगे CM त्रिवेंद्र, मंत्रिमंडल विस्तार पर हाईकमान से मिल सकती है मंजूरी

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं की प्रगति समीक्षा करते हुए सांसद ने केंद्र स्तर पर लंबित सड़कों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. पीएमजीएसवाई की सड़क निर्माण से प्रभावितों को मुआवजा न मिलने के प्रकरण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने इस मामले में स्पष्ट गाइड लाइन जारी कर दी है. सर्वे के बाद सबसे पहले प्रभावितों में मुआवजा दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि मनेरगा के तहत 6 हजार 321 कार्यों में से 2056 कार्य पूर्ण कर दिये गए हैं.

पढ़ें-एक्शन का डर: एकाएक प्रकट हुए गायब डॉक्टर, ज्वाइनिंग के लिए लगाई हाजिरी

बैठक के दौरान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा रुद्रप्रयाग जैसे जिले में धरातल पर विकास के अच्छे कार्य हो रहे हैं. उन्होंने जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों को मिलकर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करने पर जोर दिया.

रुद्रप्रयाग: दिशा कार्यक्रम के तहत विकास भवन सभागार में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ली. जिसमें केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति समीक्षा की गई. जिले में अधिकारियों की कमी के बावजूद भी सभी योजनाओं में अच्छी प्रगति पर गढ़वाल सांसद ने खुशी जताई. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की जमकर सराहना भी की.

रुद्रप्रयाग पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को बेला खुरड़ में कृषि विभाग की प्रयोगशाला भवन का लोकापर्ण किया. इस दौरान उन्होंने केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास, पीएमजीएसवाई, जलागम, दीन दयाल ग्राम ज्योति, पीएम फसल बीमा, स्वच्छ भारत मिशन, सर्व शिक्षा, एमडीएम, वैकल्पिक ऊर्जा आदि योजनाओं की विस्तार से प्रगति समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को पहाड़ के विकास पर ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा सरकार की योजनाएं सिर्फ कागजों पर न रहकर धरातल पर भी दिखनी चाहिए.

तीरथ सिंह रावत ने की केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा.

पढ़ें-उत्तराखंड में ठंड का कहर और बढ़ा, 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित

सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा अधिकारी समय-समय पर योजनाओं का प्लान बनाकर भेजते रहे, जिससे समय पर बजट अवमुक्त किया जा सके. उन्होंने कहा योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति से काम करने की जरुरत है. फसल बीमा योजना को पीएम की महत्वकांक्षी योजना बताते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना से किसानों को सीधा लाभ मिलता है. उन्होंने अधिकारियों को अधिक से अधिक किसानों, काश्तकारों को इससे जोड़ने की बात कही.

पढ़ें-पीएम मोदी से आज मिलेंगे CM त्रिवेंद्र, मंत्रिमंडल विस्तार पर हाईकमान से मिल सकती है मंजूरी

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं की प्रगति समीक्षा करते हुए सांसद ने केंद्र स्तर पर लंबित सड़कों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. पीएमजीएसवाई की सड़क निर्माण से प्रभावितों को मुआवजा न मिलने के प्रकरण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने इस मामले में स्पष्ट गाइड लाइन जारी कर दी है. सर्वे के बाद सबसे पहले प्रभावितों में मुआवजा दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि मनेरगा के तहत 6 हजार 321 कार्यों में से 2056 कार्य पूर्ण कर दिये गए हैं.

पढ़ें-एक्शन का डर: एकाएक प्रकट हुए गायब डॉक्टर, ज्वाइनिंग के लिए लगाई हाजिरी

बैठक के दौरान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा रुद्रप्रयाग जैसे जिले में धरातल पर विकास के अच्छे कार्य हो रहे हैं. उन्होंने जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों को मिलकर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करने पर जोर दिया.

Intro:योजनाओं की प्रगति पर गढ़वाल सांसद ने जताई खुशी
अधिकारियों की कमी के बावजूद भी प्रगति रिपोर्ट पाई गई सही
गढ़वाल सांसद ने की डीएम की जमकर सराहना
विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक
रुद्रप्रयाग। दिशा कार्यक्रम के तहत विकास भवन सभागार में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। जिले में अधिकारियों की कमी के बावजूद भी सभी योजनाओं में अच्छी प्रगति पर गढ़वाल सांसद ने खुशी जताई और जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की जमकर सराहना भी की।
Body:उन्होंने कहा कि आये दिन समाचार पत्रों व धरातल पर जनपद में अच्छे कार्य हो रहे हैं। उन्होंने आगे भी सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को मिलकर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करने पर जोर दिया। इस दौरान जिलाधिकारी सांसद को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत भी किया। बैठक में समिति के सदस्यों के महत्वपूर्ण सुझाव भी लिए गए। सांसद तीरथ सिंह रावत ने बेला खुरड़ में कृषि विभाग की प्रयोगशाला भवन का लोकापर्ण भी किया। सांसद ने केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास, पीएमजीएसवाई, जलागम, दीन दयाल ग्राम ज्योति, पीएम फसल बीमा, स्वच्छ भारत मिशन, सर्व शिक्षा, एमडीएम, वैकल्पिक ऊर्जा आदि योजनाओं की विस्तार से प्रगति समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी पहाड़ के विकास को ध्यान में रखकर कार्य करें। कागजों तक योजना सीमित न होकर धरातल पर दिखनी चाहिए। अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी व पारदर्शिता से करें। इसके साथ ही ससमय योजनाओं के प्लान बनाकर भेजें, जिससे ससमय बजट अवमुक्त किया जा सके। कहा कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति से कार्य करें। सांसद ने कहा कि पीएम फसल बीमा योजना भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसका सीधा लाभ प्रभावित किसानों को मिलता है। उन्होंने अधिक से अधिक किसानों, काश्तकारों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में युवाओं के कौशल विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि कौशल विकास केन्द्रों से अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ें। साथ ही प्रशिक्षण पूरा करने के पश्चात स्वरोजगार व अन्य कंपनियों में कार्य कर रहे लोगों को फॉलो अप करने के निर्देश सेवायोजन विभाग को, कृषि विभाग की प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना पेंशन के लाभ के लिए विकासखण्ड स्तर पर कैम्प लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने, लंबित मुआवजा के वितरण के लिए अमीन की व्यवस्था कर लोगों को जल्द से जल्द मुआवजा वितरित करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं की प्रगति समीक्षा करते हुए सांसद ने भारत सरकार स्तर पर लंबित सड़कों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पीएमजीएसवाई की सड़क निर्माण से कई प्रभावितों को मुआवजा न मिलने के प्रकरण पर सांसद ने कहा कि भारत सरकार ने स्पष्ट गाइड लाइन जारी कर दी है कि सर्वे के बाद सबसे पहले प्रभावितों में मुआवजा वितरण किया जाएगा। सांसद ने सौभाग्य योजना के तहत जिले में छूटे हुए सभी तोकों तक शीघ्र बिजली पहुंचाने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने सांसद को जिले में संचालित केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति के संबध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मनेरगा के तहत 6 हजार 321 कार्यों में से 2056 कार्य कार्य पूर्ण कर दिये गए हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने अन्य योजनाओं की प्रगति से भी सांसद को विस्तार से जानकारी दी। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.