रुद्रप्रयाग: चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष पंडित शिव प्रसाद ममगाईं ने रुद्रप्रयाग जिले के विकासखंड जखोली के अंतर्गत आपदा प्रभावित गांव सिरवाड़ी बांगर गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने इन गांवों में बादल फटने से हुई भीषण तबाही का जायजा लिया साथ ही प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री के तौर पर टैंट और अन्य सामान भी बांटे. उन्होंने आपदा प्रभावितों को शासन स्तर से हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा जताया.
सिरवाड़ी, बांगर व पांजणा गांव में राज्यमंत्री पंडित शिवप्रसाद ममगाईं ने प्रभावितों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा कि आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील सिरवाड़ी, बांगर व पांजणा गांव के लोगों का नजदीकी क्षेत्रों में विस्थापन किया जाएगा. जिसके लिए वो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात करेंगे, जिसमें प्रभावितों की हर समस्या को सरकार के सम्मुख रखा जायेगा.
पढ़ें-हिमालय दिवस 2020: हिमालय बचेगा तो हम बचेंगे
राज्यमंत्री ने बांगर क्षेत्र के वासुदेव मन्दिर पुजारगांव के लिए छत निर्माण व दुर्गा मंदिर कोट में मूर्ति स्थापित करने का भी आश्वासन दिया. इस दौरान राज्यमंत्री ने क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को भी सुना.