ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में एक हफ्ते में 40 से अधिक नवजात कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग कर रहा मॉनिटरिंग - Newborn victims of corona in Rudraprayag

रुद्रप्रयाग जिले में एक हफ्ते के भीतर 40 से अधिक नवजात संक्रमित हुए हैं.

more-than-40-newborn-coronas-infected-in-rudraprayag-in-a-week
कोरोना की चपेट में आये 40 से ज्यादा नवजात
author img

By

Published : May 2, 2021, 9:35 PM IST

रुद्रप्रयाग: कोरोना ने ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से दस्तक देनी शुरू कर दी है. इसकी चपेट में नवजात शिशु भी आ रहे हैं. जिले में एक हफ्ते के भीतर 40 से अधिक नवजात संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा दो वर्ष से 10 वर्ष तक के भी कई बच्चे पॉजिटिव पाए गए है. प्रतिदिन तीन से चार नवजात संक्रमित मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिजनों की मौजूदगी में इन बच्चों की देखरेख की जा रही है. साथ ही उन्हें नियमित विटामिन की खुराक दी जा रही है.

लगभग ढाई लाख की आबादी वाले रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े तीन हजार से अधिक पहुंच गया है. इनमें वर्तमान में 900 से अधिक सक्रिय केस है. इन संक्रमितों में बच्चे भी हैं. स्थिति यह है कि एक माह, दो माह से एक वर्ष तक के कई बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, एक वर्ष से 10 वर्ष और 11 से 15 वर्ष के किशोर भी संक्रमित हैं.

पढ़ें- गुरुवार को कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 6251 नए मरीज, 85 हारे जिंदगी की जंग

स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित नवजात एवं छोटे बच्चों की विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके लिए परिजनों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं. रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही परिजनों को बच्चों की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ वायरल फीवर से भी कई मासूम पीड़ित हैं.

पढ़ें- टीके के प्रति जागरूक नहीं हो पा रहे लोग, वैक्सीनेशन को पहुंच रहे सिर्फ एक चौथाई

जिला चिकित्सालय सहित सीएचसी, पीएचसी व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिदिन पांच से छह छोटे बच्चे ओपीडी में पहुंच रहे हैं, जो बुखार से पीड़ित हैं. जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ नीतू तोमर ने बताया कि कोरोना व वायरल फीवर का असर नवजात व छोटे बच्चों पर भी हो रहा है, लेकिन इसका असर काफी कम है. संक्रमित बच्चों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने अधिकारियों को बैरियर पर बाहर से आने वाले लोगों की सही एंट्री किए जाने का निर्देश दिया है.

रुद्रप्रयाग: कोरोना ने ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से दस्तक देनी शुरू कर दी है. इसकी चपेट में नवजात शिशु भी आ रहे हैं. जिले में एक हफ्ते के भीतर 40 से अधिक नवजात संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा दो वर्ष से 10 वर्ष तक के भी कई बच्चे पॉजिटिव पाए गए है. प्रतिदिन तीन से चार नवजात संक्रमित मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिजनों की मौजूदगी में इन बच्चों की देखरेख की जा रही है. साथ ही उन्हें नियमित विटामिन की खुराक दी जा रही है.

लगभग ढाई लाख की आबादी वाले रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े तीन हजार से अधिक पहुंच गया है. इनमें वर्तमान में 900 से अधिक सक्रिय केस है. इन संक्रमितों में बच्चे भी हैं. स्थिति यह है कि एक माह, दो माह से एक वर्ष तक के कई बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, एक वर्ष से 10 वर्ष और 11 से 15 वर्ष के किशोर भी संक्रमित हैं.

पढ़ें- गुरुवार को कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 6251 नए मरीज, 85 हारे जिंदगी की जंग

स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित नवजात एवं छोटे बच्चों की विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके लिए परिजनों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं. रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही परिजनों को बच्चों की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ वायरल फीवर से भी कई मासूम पीड़ित हैं.

पढ़ें- टीके के प्रति जागरूक नहीं हो पा रहे लोग, वैक्सीनेशन को पहुंच रहे सिर्फ एक चौथाई

जिला चिकित्सालय सहित सीएचसी, पीएचसी व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिदिन पांच से छह छोटे बच्चे ओपीडी में पहुंच रहे हैं, जो बुखार से पीड़ित हैं. जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ नीतू तोमर ने बताया कि कोरोना व वायरल फीवर का असर नवजात व छोटे बच्चों पर भी हो रहा है, लेकिन इसका असर काफी कम है. संक्रमित बच्चों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने अधिकारियों को बैरियर पर बाहर से आने वाले लोगों की सही एंट्री किए जाने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.