ETV Bharat / state

विधायक चौधरी को मिली नई जिम्मेदारी, मुख्यमंत्री का जताया आभार

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने समितियों का गठन करते हुए प्रदेश में अनेक विधायकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी है. इसमें रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी को भी जिम्मेदारी दी गई है.

MLA Chaudhary got new responsibility
विधायक चौधरी को मिली नई जिम्मेदारी.
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 7:38 PM IST

रुद्रप्रयाग: विधायक भरत सिंह चौधरी को संस्कृत भाषा प्रोत्साहन समिति का सभापति नियुक्त किया गया है. ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक चौधरी को यह नई जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जताई है. वहीं, विधायक चौधरी ने नई जिम्मेदारी के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है.

बता दें कि बीते दिन विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने समितियों का गठन करते हुए प्रदेश में अनेक विधायकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी है. इसमें रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी को भी जिम्मेदारी दी गई है.

पढ़ें- PM मोदी के 13 ड्रीम प्रोजेक्ट की हर महीने 2 बार होगी समीक्षा, CM धामी का ऐलान

बताते चलें कि रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी की हिंदी, अंग्रेजी के साथ-साथ संस्कृत भाषा पर अच्छी पकड़ है, जिससे उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई. भरत सिंह चौधरी पूर्व के कार्यकाल में विधानसभा निर्वाचन के बाद शपथ ग्रहण में संस्कृत भाषा में शपथ लेने वाले अकेले विधायक थे.

वहीं, विधायक चौधरी को संस्कृत भाषा प्रोत्साहन समिति का सभापति बनाए जाने पर संस्कृत भाषा से जुड़े अनेक लोगों के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की है. साथ ही उम्मीद जताई कि उनको यह दायित्व मिलने से संस्कृत भाषा के संरक्षण और उत्थान की दिशा में नए कार्य होंगे. विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि संस्कृत भाषा के उन्नयन और प्रोत्साहन के लिए कार्य किया जायेगा. प्रदेश सरकार देवभूमि उत्तराखंड के विकास को लेकर हरसंभव प्रयास कर रही है.

रुद्रप्रयाग: विधायक भरत सिंह चौधरी को संस्कृत भाषा प्रोत्साहन समिति का सभापति नियुक्त किया गया है. ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक चौधरी को यह नई जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जताई है. वहीं, विधायक चौधरी ने नई जिम्मेदारी के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है.

बता दें कि बीते दिन विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने समितियों का गठन करते हुए प्रदेश में अनेक विधायकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी है. इसमें रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी को भी जिम्मेदारी दी गई है.

पढ़ें- PM मोदी के 13 ड्रीम प्रोजेक्ट की हर महीने 2 बार होगी समीक्षा, CM धामी का ऐलान

बताते चलें कि रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी की हिंदी, अंग्रेजी के साथ-साथ संस्कृत भाषा पर अच्छी पकड़ है, जिससे उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई. भरत सिंह चौधरी पूर्व के कार्यकाल में विधानसभा निर्वाचन के बाद शपथ ग्रहण में संस्कृत भाषा में शपथ लेने वाले अकेले विधायक थे.

वहीं, विधायक चौधरी को संस्कृत भाषा प्रोत्साहन समिति का सभापति बनाए जाने पर संस्कृत भाषा से जुड़े अनेक लोगों के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की है. साथ ही उम्मीद जताई कि उनको यह दायित्व मिलने से संस्कृत भाषा के संरक्षण और उत्थान की दिशा में नए कार्य होंगे. विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि संस्कृत भाषा के उन्नयन और प्रोत्साहन के लिए कार्य किया जायेगा. प्रदेश सरकार देवभूमि उत्तराखंड के विकास को लेकर हरसंभव प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.