रुद्रप्रयाग: विकासखंड जखोली में सिलगढ़ क्षेत्र के तैला गांव में स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी ने चौपाल लगाकर लोगों की जनसमस्याओं को सुना. इस मौके पर ग्रामीणों की ओर से पेयजल और सड़क डामरीकरण की समस्या को विधायक भरत चौधरी के सामने रखा गया.
इस मौके पर विधायक चौधरी ने कहा की पेयजल की समस्या जल्द समाप्त कर दी जाएगी. सरकार जल्द जल जीवन मिशन के तहत हर घर में पानी का कनेक्शन दे रही है. जिसके प्रथम चरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है. 31 मार्च के बाद द्वितीय चरण कार्य शुरू होगा. इसके साथ ही जैली-तैला-मरगांव मोटरमार्ग का डामरीकरण शीर्ष प्राथमिकता में रखा गया है. इसके अलावा तैला इंटर कालेज को अटल आदर्श स्कूल के लिए चयनित किया गया है, जिसका लाभ पूरे सिलगढ़ क्षेत्र के बच्चों को मिलेगा.
पढ़ें- नए साल पर 9 जिलों के पुलिसकर्मियों को तोहफा, DGP ने दिया साप्ताहिक अवकाश
इसके साथ ही विधायक भरत सिंह चौधरी ने किसान सम्मान निधि, अटल आयुष्मान योजना, श्रम विभाग की योजना और प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना सहित कई सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित जनता को दी. साथ ही ग्रामीणों की मांग पर विकास कार्यो के लिए ग्राम पंचायत में आठ लाख एवं महिला मंडल को प्रोत्साहन राशि के रूप में एक लाख की धनराशि विधायक निधि से स्वीकृत दी.
इस मौके पर बाल संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल, ग्राम प्रधान बीना गोस्वामी, पूर्व प्रधान मेहरबान सिंह नेगी, ओमप्रकाश बहगुणा, मंडल अध्यक्ष जगदीश नंगी, दरम्यान जखवाल, कमल सिंह रावत नरेंद्र पंवार विनोद कंडारी सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे.