रुद्रप्रयाग: जखोली विकासखंड के अन्तर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का विधायक भरत सिंह चौधरी ने 10 लाख की लागत से बने विद्यालय भवन का लोकार्पण किया. इसके साथ ही विद्यालय प्रांगण में पहली बार बसंतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
पढ़ें:CM तीरथ के 20 बच्चों वाले बयान पर हमलावर हुई कांग्रेस, जमकर साधा निशाना
कार्यक्रम में जखोली विकासखंड के उत्तराखंड के गढ़वाली सिनेमा के सुपरस्टार बदलेव राणा के दिशा निर्देशन में कपणिया की महिलाओं द्वारा वीर माधो सिंह भंडारी की वीर गाथा का शानदार नाट्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया. विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में इस प्रकार के कार्यक्रम को विकासखंड स्तर पर आयोजित किया जाएगा. जिसमें अधिक से अधिक महिमांगदल/कीर्तनमंडली कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकें. हमारी मातृशक्ति में प्रतिभा की कमी नहीं है.