ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: प्रवासियों की सरकार से अपील, घर तक पहुंचाने का हो इंतजाम

दूसरे प्रदेशों से रुद्रप्रयाग आने वाले प्रवासियों को गुलाबराय मैदान के स्टेजिंग एरिया में रखा गया है.

rudraprayag
विभिन्न राज्यों से आए प्रवासियों ने प्रशासन से लगाई गुहार
author img

By

Published : May 8, 2020, 10:39 PM IST

रुद्रप्रयाग: दूसरे प्रदेशों से लौट रहे प्रवासियों को गुलाबराय मैदान के स्टेजिंग एरिया में छोड़ा जा रहा है. जिससे उन्हें घर तक जाने में समस्या खड़ी हो रही है. प्रवासियों को गाड़ियां चमोली तक छोड़ रही हैं. ऐसे में जो लोग जखोली, अगस्त्यमुनि और ऊखीमठ जाने वाले हैं. उन्हें वाहन नहीं मिल रहे हैं, जिससे लोगों में नाराजगी है.

दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को सरकार वापस उत्तराखंड ला रही है. इसके लिए प्रशासन द्वारा गुलाबराय मैदान में स्टेजिंग एरिया बनाया गया है. स्टेजिंग एरिया में अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं. ताे उत्तराखंड से जाने और आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. वापस उत्तर बाहर से आने और यहां से जाने वाले लोगों को किसी परेशानी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े.

प्रवासियों ने घर तक पहुंचाने की अपील की.

ये भी पढ़ें: देहरादून जिले के 6 इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर, होम क्वारंटाइन लोगों पर पैनी नजर

वहीं, विभिन्न प्रदेशों को जाने वाले लोग ई-पास की अनुमति के लिए काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं. जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उधर प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग की मदद से बाहर से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करा रही है. प्रवासी लोगों ने प्रशासन से गुलाबराय मैदान से घर पहुंचाने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयागः क्वॉरेंटाइन के लिए जाने में दिखाई हेकड़ी तो पड़ी लाठी

नोडल अधिकारी डाॅ एस के झा के मुताबिकक स्टेजिंग एरिया में पहुंचने वाले लोगों को प्रक्रिया पूरी कर जल्द उनके गंतव्य को भेज दिया जाएगा. स्टेजिंग एरिया के कर्मचारियों को कुछ दिक्कतें हो रही हैं. साथ ही उन्हें प्रशिक्षित भी किया जा रहा है. जो लोग बाहरी प्रदेशों आ रहे हैं, उनको प्रशासन के वाहनों के जरिये उनके घर भिजवाया जा रहा है, जबकि दूसरे जिले में फंसे लोगों को उसी वाहन से वापस भी लाया जा रहा है.

रुद्रप्रयाग: दूसरे प्रदेशों से लौट रहे प्रवासियों को गुलाबराय मैदान के स्टेजिंग एरिया में छोड़ा जा रहा है. जिससे उन्हें घर तक जाने में समस्या खड़ी हो रही है. प्रवासियों को गाड़ियां चमोली तक छोड़ रही हैं. ऐसे में जो लोग जखोली, अगस्त्यमुनि और ऊखीमठ जाने वाले हैं. उन्हें वाहन नहीं मिल रहे हैं, जिससे लोगों में नाराजगी है.

दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को सरकार वापस उत्तराखंड ला रही है. इसके लिए प्रशासन द्वारा गुलाबराय मैदान में स्टेजिंग एरिया बनाया गया है. स्टेजिंग एरिया में अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं. ताे उत्तराखंड से जाने और आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. वापस उत्तर बाहर से आने और यहां से जाने वाले लोगों को किसी परेशानी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े.

प्रवासियों ने घर तक पहुंचाने की अपील की.

ये भी पढ़ें: देहरादून जिले के 6 इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर, होम क्वारंटाइन लोगों पर पैनी नजर

वहीं, विभिन्न प्रदेशों को जाने वाले लोग ई-पास की अनुमति के लिए काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं. जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उधर प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग की मदद से बाहर से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करा रही है. प्रवासी लोगों ने प्रशासन से गुलाबराय मैदान से घर पहुंचाने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयागः क्वॉरेंटाइन के लिए जाने में दिखाई हेकड़ी तो पड़ी लाठी

नोडल अधिकारी डाॅ एस के झा के मुताबिकक स्टेजिंग एरिया में पहुंचने वाले लोगों को प्रक्रिया पूरी कर जल्द उनके गंतव्य को भेज दिया जाएगा. स्टेजिंग एरिया के कर्मचारियों को कुछ दिक्कतें हो रही हैं. साथ ही उन्हें प्रशिक्षित भी किया जा रहा है. जो लोग बाहरी प्रदेशों आ रहे हैं, उनको प्रशासन के वाहनों के जरिये उनके घर भिजवाया जा रहा है, जबकि दूसरे जिले में फंसे लोगों को उसी वाहन से वापस भी लाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.