ETV Bharat / state

जॉन बुकानन शो में रुद्रप्रयाग के अक्षज के वीडियो पर माइक हसी की टिप्पणी, बताया जूनियर बुमराह - खिलाड़ी अक्षज त्रिपाठी

राजधानी देहरादून के यमुना कॉलोनी में रहने वाले रुद्रप्रयाग जनपद के चोपड़ा गांव निवासी अक्षज त्रिपाठी के अंतरराष्ट्रीय फैंस में एक दिग्गज खिलाड़ियों का नाम जुड़ गया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जॉन बुकानन और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एवं कोच पॉल निक्सन के बाद अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइक हसी भी अक्षज त्रिपाठी के दिवाने हो गये हैं.

Special on Children Day
bal diwas par vishesh
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 3:03 AM IST

रुद्रप्रयाग: जनपद के चोपड़ा गांव निवासी अक्षज त्रिपाठी के अंतरराष्ट्रीय फैंस में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जॉन बुकानन (former Australia coach John Buchanan), इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एवं कोच पॉल निक्सन (coach Paul Nixon) के बाद अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइक हसी (Michael Hussey) का नाम भी जुड़ गया है.

हाल ही में फेसबुक पर एक निजी संस्था द्वारा संचालित मास्टर एनालाइजर सीरीज वर्ल्ड कप 2021 में हो रहे मैचों की समीक्षा कार्यक्रम के दौरान माइक हसी ने यह बात जॉन बुकानन से कही. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से मिलते जुलते बॉलिंग एक्शन के कारण अक्षज को जूनियर बुमराह नाम मिला था और अब पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी ने भी अक्षज के क्रिकेट वीडियो देखते हुए यह कहकर कि 'ऐसा लग रहा है कि मानो मैं बुमराह के बचपन के वीडियोज देख रहा हूं' जूनियर बुमराह नाम पर मोहर लगा दी.

जॉन बुकानन शो में रुद्रप्रयाग के अक्षज के वीडियो पर माइक हसी की टिप्पणी.

अक्षज के टी-20 क्रिकेट विश्वकप से जुड़े सवालों के जवाब देने के साथ दोनों क्रिकेट दिग्गजों ने अक्षज के प्रैक्टिस वीडियोज भी देखे. दोनों दिग्गजों ने अक्षज के हरफनमौला खेल की जमकर प्रशंसा की और जॉन बुकनन ने अक्षज से अगले वर्ष के शुरुआत अथवा आईपीएल 2022 में मुलाकात पर भरोसा भी दिया. कार्यक्रम में विश्वविख्यात कोच जॉन बुकनन के साथ क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट, जैसन गिलेस्पी, माइकल हसी और ब्रैड हॉग टी-20 वल्र्ड कप की समीक्षा कर रहे हैं.

अक्षज त्रिपाठी को जूनियर बुमराह के नाम से तब प्रसिद्धि मिली थी, जब उनके पिता डीपी त्रिपाठी द्वारा उनका 43 सेकेंड का क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया था, जिसे 1.5 करोड़ बार देखा गया था, तब से अक्षज के लाखों फैंस हैं.

पढ़ें- ओलंपिक की हैट्रिक गर्ल वंदना को मिला अर्जुन पुरस्कार, शीतल राज भी नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड से सम्मानित

बता दें, अक्षज त्रिपाठी रुद्रप्रयाग जिले के मूल निवासी हैं और देहरादून की यमुना कॉलोनी में रहते हैं. अक्षज की क्रिकेट के प्रति दीवानगी देखकर अक्षज की इंजीनियर माता रेखा डंगवाल ने अपने किचन गार्डन को ही क्रिकेट मैदान में तब्दील कर दिया है, जिसकी प्रशंसा किए बिना माइक हसी भी न रह सके. इस मैदान में अक्षज अपने पिता के निर्देशन में गेंदबाजी, बल्लेबाजी व थ्रो का अभ्यास करते हैं. जनवरी 2021 में जॉन बुकानन ने अपनी स्पोर्ट्स गियर कंपनी ‘लांच टी’ के लिए देहरादून की एक क्रिकेट अकादमी और एक प्राइवेट स्कूल के मैदान पर अक्षज के कुछ वीडियो भी शूट कराए थे. कम्पनी ने उन्हें भारत में अपना पहला नन्हा प्रतिनिधि भी बनाया है.

रुद्रप्रयाग: जनपद के चोपड़ा गांव निवासी अक्षज त्रिपाठी के अंतरराष्ट्रीय फैंस में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जॉन बुकानन (former Australia coach John Buchanan), इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एवं कोच पॉल निक्सन (coach Paul Nixon) के बाद अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइक हसी (Michael Hussey) का नाम भी जुड़ गया है.

हाल ही में फेसबुक पर एक निजी संस्था द्वारा संचालित मास्टर एनालाइजर सीरीज वर्ल्ड कप 2021 में हो रहे मैचों की समीक्षा कार्यक्रम के दौरान माइक हसी ने यह बात जॉन बुकानन से कही. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से मिलते जुलते बॉलिंग एक्शन के कारण अक्षज को जूनियर बुमराह नाम मिला था और अब पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी ने भी अक्षज के क्रिकेट वीडियो देखते हुए यह कहकर कि 'ऐसा लग रहा है कि मानो मैं बुमराह के बचपन के वीडियोज देख रहा हूं' जूनियर बुमराह नाम पर मोहर लगा दी.

जॉन बुकानन शो में रुद्रप्रयाग के अक्षज के वीडियो पर माइक हसी की टिप्पणी.

अक्षज के टी-20 क्रिकेट विश्वकप से जुड़े सवालों के जवाब देने के साथ दोनों क्रिकेट दिग्गजों ने अक्षज के प्रैक्टिस वीडियोज भी देखे. दोनों दिग्गजों ने अक्षज के हरफनमौला खेल की जमकर प्रशंसा की और जॉन बुकनन ने अक्षज से अगले वर्ष के शुरुआत अथवा आईपीएल 2022 में मुलाकात पर भरोसा भी दिया. कार्यक्रम में विश्वविख्यात कोच जॉन बुकनन के साथ क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट, जैसन गिलेस्पी, माइकल हसी और ब्रैड हॉग टी-20 वल्र्ड कप की समीक्षा कर रहे हैं.

अक्षज त्रिपाठी को जूनियर बुमराह के नाम से तब प्रसिद्धि मिली थी, जब उनके पिता डीपी त्रिपाठी द्वारा उनका 43 सेकेंड का क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया था, जिसे 1.5 करोड़ बार देखा गया था, तब से अक्षज के लाखों फैंस हैं.

पढ़ें- ओलंपिक की हैट्रिक गर्ल वंदना को मिला अर्जुन पुरस्कार, शीतल राज भी नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड से सम्मानित

बता दें, अक्षज त्रिपाठी रुद्रप्रयाग जिले के मूल निवासी हैं और देहरादून की यमुना कॉलोनी में रहते हैं. अक्षज की क्रिकेट के प्रति दीवानगी देखकर अक्षज की इंजीनियर माता रेखा डंगवाल ने अपने किचन गार्डन को ही क्रिकेट मैदान में तब्दील कर दिया है, जिसकी प्रशंसा किए बिना माइक हसी भी न रह सके. इस मैदान में अक्षज अपने पिता के निर्देशन में गेंदबाजी, बल्लेबाजी व थ्रो का अभ्यास करते हैं. जनवरी 2021 में जॉन बुकानन ने अपनी स्पोर्ट्स गियर कंपनी ‘लांच टी’ के लिए देहरादून की एक क्रिकेट अकादमी और एक प्राइवेट स्कूल के मैदान पर अक्षज के कुछ वीडियो भी शूट कराए थे. कम्पनी ने उन्हें भारत में अपना पहला नन्हा प्रतिनिधि भी बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.