रुद्रप्रयाग: पहाड़ों में बर्फबारी से उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अत्यधिक ठंड के चलते नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद मुख्यालय के अंतर्गत अनेक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा गरीब और बेसहारा व्यक्तियों के रहने को लेकर नया बस अड्डा में रैन बसेरा की व्यवस्था भी की गई है.
जिलाधिकारी मनुज गोयल के निर्देश पर नगर पालिका परिषद द्वारा मुख्यालय के केदारनाथ तिराहा (मकड़ी बाजार), मुख्य बाजार, नया बस अड्डा, कोटेश्वर मंदिर के सामने, संगम स्थल एवं पुलिस चौकी सहित कुल छह स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें-हरिद्वार: व्यापारियों की मांग, एक जनवरी से कुंभ नोटिफिकेशन जारी करे सरकार
साथ ही शीतलहर के प्रकोप से बचाव के लिए असहाय, बेघर अथवा बेसहारा व्यक्तियों के लिए रहने को लेकर नगर पालिका के द्वारा नया बस अड्डा में रैन बसेरा का भी प्रबंध किया गया है. रैन बसेरा में रहने हेतु सुपरवाइजर प्रत्यूष सेमवाल के दूरभाष नंबर 8126466253 पर संपर्क किया जा सकता है.