ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: मराठा लाइट इन्फेंट्री की कैंटीन में लगी भीषण आग, एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू - रुद्रप्रयाग में छाया धुएं का गुबार

रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय स्थित मराठा लाइट इन्फेंट्री की कैंटीन में भीषण आग लग गई. आग की वजह से पूरे शहर में धुएं का गुबार छा गया. दमकल कर्मचारियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मामले में सेना की तरफ से अभी कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. बताया जा रहा है कि लगभग तीन करोड़ का सामान जलकर राख हो गया है. सेना द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है.

FIRE
मराठा रजिमेंट की कैंटीन में लगी भीषण आग
author img

By

Published : May 1, 2022, 6:41 PM IST

Updated : May 1, 2022, 8:05 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय स्थित मराठा लाइट इन्फेंट्री की कैंटीन में भीषण आग लग गई. आग की वजह से पूरे शहर में धुएं का गुबार छाया है. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है, जिसकी वजह से कैंटीन में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों और सेना के जवानों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक कैंटीन में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

विवार शाम लगभग पांच बजे जिला मुख्यालय में स्थित 11 मराठा लाइट इन्फेंट्री की कैंटीन में आग लग जाती है. वहां तैनात जवान कुछ समझ पाते, इससे पहले आग ने विकराल रूप धारण करते हुए पूरे कैंटीन को अपने आगोश में ले लिया.

मराठा रजिमेंट की कैंटीन में भीषण आग

लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे कैंटीन की सामान कुछ ही घंटों में जलकर राख हो गया. गनीमत रही की आग कैंटीन के पीछे की तरफ अन्य भवनों तक नहीं फैला, वर्ना जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था.

FIRE
तीन करोड़ का सामान जलकर राख.

आग लगने के दौरान पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना कैंप से कुछ पहले ही हाईवे के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी. करीब दो घंटे तक यहां वाहनों की आवाजाही बंद की गई थी. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शहर से किसी दूसरी जगह आर्मी कैंटीन को शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर के बीच में पूर्व में भी यहां गैस लीक होने की घटना हुई थी और इस बार फिर से आग लगी है.

पढ़ें: बदरीनाथ हाईवे फिर खिसका पहाड़, लैंडस्लाइड से बिरही-कौड़िया मार्ग बंद, लगा भीषण जाम

मौके पर पहुंचे जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सेना के अधिकारी एवं जवान शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह बता रहे हैं. आग से काफी सामान जला रहा है. लेकिन जांच के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी. मामले में सेना की तरफ से अभी कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. बताया जा रहा है कि लगभग तीन करोड़ का सामान जलकर राख हो गया है. सेना द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है.

रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय स्थित मराठा लाइट इन्फेंट्री की कैंटीन में भीषण आग लग गई. आग की वजह से पूरे शहर में धुएं का गुबार छाया है. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है, जिसकी वजह से कैंटीन में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों और सेना के जवानों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक कैंटीन में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

विवार शाम लगभग पांच बजे जिला मुख्यालय में स्थित 11 मराठा लाइट इन्फेंट्री की कैंटीन में आग लग जाती है. वहां तैनात जवान कुछ समझ पाते, इससे पहले आग ने विकराल रूप धारण करते हुए पूरे कैंटीन को अपने आगोश में ले लिया.

मराठा रजिमेंट की कैंटीन में भीषण आग

लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे कैंटीन की सामान कुछ ही घंटों में जलकर राख हो गया. गनीमत रही की आग कैंटीन के पीछे की तरफ अन्य भवनों तक नहीं फैला, वर्ना जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था.

FIRE
तीन करोड़ का सामान जलकर राख.

आग लगने के दौरान पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना कैंप से कुछ पहले ही हाईवे के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी. करीब दो घंटे तक यहां वाहनों की आवाजाही बंद की गई थी. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शहर से किसी दूसरी जगह आर्मी कैंटीन को शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर के बीच में पूर्व में भी यहां गैस लीक होने की घटना हुई थी और इस बार फिर से आग लगी है.

पढ़ें: बदरीनाथ हाईवे फिर खिसका पहाड़, लैंडस्लाइड से बिरही-कौड़िया मार्ग बंद, लगा भीषण जाम

मौके पर पहुंचे जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सेना के अधिकारी एवं जवान शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह बता रहे हैं. आग से काफी सामान जला रहा है. लेकिन जांच के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी. मामले में सेना की तरफ से अभी कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. बताया जा रहा है कि लगभग तीन करोड़ का सामान जलकर राख हो गया है. सेना द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : May 1, 2022, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.