रुद्रप्रयाग: कोरोना काल के दो साल बाद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि खेल मैदान (Agastyamuni Sports Ground) में मंदाकिनी शरदोत्सव (Sharadotsav fair in Agastyamuni Sports Ground) एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले का आयोजन (Agriculture Industrial Development Fair launched) किया गया. वहीं, इस मेले में लगे स्टाॅल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इन स्टाॅलों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. जहां वन विभाग के स्टॉल में फिल्म अभिनेता और अभिनेत्रियों के पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है.
वहीं, उद्यान विभाग के स्टाॅल में सब्जियों के बड़े आकार को देखकर हर कोई खींचा चला आ रहा है. इसके अलावा अन्य स्टाॅलों में लगाये गए पहाड़ी व्यंजन के साथ ही हस्तशिल्प भी लोगों को खूब भा रहे हैं. मेले में वन विभाग का स्टाॅल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. स्टाॅल में जहां पेड़ पौधे रखे गये हैं. वहीं, फिल्म अभिनेता और अभिनेत्रियों के पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें लोगों को जागरूक करने के लिए डायलॉग लिखे गए हैं. इन डायलाॅग को पढ़ने के लिए लोग वन विभाग के स्टाॅल पर पहुंच रहे हैं. डायलाॅग में लिखा है कि थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, जंगल की आग से डर लगता है. इन पोस्टर में अभिनेत्री सोनाक्षी सिंह की तस्वीर लगी है.
इसके अलावा फिल्म शोले के गब्बर और पुष्पा मूवी के पुष्पराज की तस्वीरें पोस्टर में लगाकर डायलॉग लिखे गए हैं. इन डायलाॅग को पढ़ने के लिए लोग खींचे चले आ रहे हैं और प्रेरित भी हो रहे हैं. वन क्षेत्राधिकारी अगस्त्यमुनि यशवंत सिंह गुसांई ने बताया कि आगजनी की घटना को रोकने के लिए इस तरह के कदम उठाएं गए हैं. आग से उठने वाले धुएं से लोगों को काफी परेशानियां होती हैं. ऐसे में पोस्टरों में फिल्म अभिनेता व अभिनेत्रियों की तस्वीर लगाकर डायलॉग लिखे गए हैं, जिससे लोगों में जागरूकता आ सके.
ये भी पढ़ें: पौड़ी: सर्दियों में भी सुलग रहे जंगल, शरारती तत्वों ने लगाई आग
मंदाकिनी शरदोत्सव मेले में उद्यान विभाग का स्टॉल (Horticulture department stall at Sharadotsav fair) भी लोगों को अपनी ओर खींच रहा है. स्टाॅल में बड़े-बड़े आकार के फल सब्जियां रखी हुई हैं. स्थानीय स्तर पर इन फल व सब्जियों का उत्पादन किया गया है. विभाग की ओर से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है कि स्थानीय स्तर पर भी इस तरह की फल-सब्जियों का उत्पादन किया जा सकता है. यह जैविक खेती से किया जा रहा है. इससे अपने क्षेत्र और गांव में स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. विभाग की ओर से किसान की हरसंभव मदद की जाएगी.
मेले में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से लगाए गए स्टॉल में लोगों को प्राकृतिक आपदा होने पर राहत व बचाव की जानकारी दी जा रही है. आपदा प्रबंधन की टीम किस तरीके आपदा के समय कार्य करती है, उसके बारे में बताया जा रहा है. आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने कहा स्टाॅल में उपकरण रखे हुए हैं. इन उपकरणों का किस तरीके से उपयोग किया जाता है, यह जानकारी लोगों को दी जा रही है.
मेले में गढ़वाली व्यंजन भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. महिला स्वयं सहायता समूह लोगों को अपनी परंपरा और संस्कृति की ओर जागरूक कर रही है. चैलाई के लड्डू, अडसे, रोटने के साथ ही अन्य गढ़वाली व्यंजन स्टाॅल में सजाये गये हैं. महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी अरूणा चौकियाल ने बताया कि पहाड़ी व्यंजनों को देखकर अन्य लोगों को भी सीख मिलेगी और स्वरोजगार के अवसर खुलेंगे.