रुद्रप्रयाग: जखोली ब्लॉक के अन्तर्गत मयाली से चोरी हुए दोपहिया वाहन के साथ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी पर चोरी के जुर्म में अग्रिम कार्रवाई कर रही है. बीते शुक्रवार को पुलिस चौकी जखोली में अरुण नेगी निवासी ग्राम व पोस्ट मयाली ने दी तहरीर में बताया कि पांच सितंबर की रात को उनकी रॉयल एनफील्ड 350 बुलेट चोरी हो गई है.
तहरीर के आधार पर पुलिस ने चौकी जखोली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया. दोपहिया वाहन की तलाश किए जाने के लिए जनपद के समस्त थाना व चैकियों को सूचना दी गई. शाम को जब चौकी प्रभारी जखोली ललित मोहन भट्ट अपने पुलिस बल के साथ चिरबटिया मोटरमार्ग पर चेकिंग के लिए जा रहे थे. तभी पंजीकृत अभियोग से मेल खाते हुए दोपहिया वाहन सामने से आता देख, पुलिस ने रूकने का इशारा किया. पुलिस को देखते हए हड़बड़ी में उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन उपस्थित पुलिस बल ने घेरकर उसे रोक लिया.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: एक दिन में मिले रिकॉर्ड 1115 नए मामले, अकेले दून में मिले 290 संक्रमित
आरोपी ने अपना नाम रमेश प्रसाद निवासी ग्राम कांडा डांगी, पोस्ट रौडधार, थाना देवप्रयाग, जिला टिहरी गढ़वाल बताया है. साथ ही उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.