रुद्रप्रयागः प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां धारी की उपासक कल्पेश्वरी देवी का निधन हो गया है. उनके निधन पर विभिन्न संगठनों ने शोक संवेदना व्यक्त की है. कल्पेश्वरी देवी गणेश विद्या मंदिर हाईस्कूल की संस्थापक सदस्य और प्राथमिक शिक्षक संघ के संगठन सचिव हरीश गिरी की माता थी.
बता दें कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय बीरों के प्रधानाध्यापक और प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय संगठन सचिव हरीश गिरी की माता ने आजीवन मां धारी देवी की उपासना की, जिस कारण उन्हें धारी देवी के नाम से जाना जाता था. उन पर मां धारी की असीम कृपा रही.
ये भी पढ़ेंः पिकनिक की मस्ती में जलाई आग, पूरा जंगल कर दिया खाक
कल्पेश्वरी देवी ने गणेश विद्या मंदिर हाईस्कूल पुनाड़ में संस्थापक सदस्य के रूप में अपना विशेष योगदान दिया. सामाजिक आयोजनों में भी उनकी विशेष रुचि रहती थी. गुरुवार को 86 वर्ष की उम्र में उनका देहांत हो गया. उनके निधन पर विभिन्न संगठनों ने गहरा दुख जताते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.