रुद्रप्रयाग: नगर के मध्य में स्थित हनुमान मंदिर की मूर्ति को विधिवत पूजा अर्चना के बाद कुदरत बाबा मंदिर में विराजमान कर दिया गया है. जिसके बाद इसी स्थान पर उनकी नियमित पूजा-अर्चना की जाएगी. इस मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोगों ने भागीदारी की.
बता दें कि, चारधाम सड़क परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान हनुमान मंदिर इसकी जद में आ गया था. जिसके बाद से मंदिर को शिफ्ट करने का प्रयास जारी था. जबकि यहां से हनुमान मूर्ति को पूजा अर्चना के साथ अपर बाजार गणेश मंदिर में रखा गया था. जिसके बाद इसी स्थान पर भक्तों ने हनुमान की पूजा-अर्चना करना शुरू कर दिया था.
पढ़ें- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की भेजी हुई चादर साबिर पाक में की गई पेश
वहीं नगर के मध्य में कुदरत बाबा मंदिर का पुर्ननिर्माण किया गया. हनुमान मंदिर की मूर्ति को विधिवत पूजा अर्चना के बाद कुदरत बाबा मंदिर में विराजमान कर दिया गया है. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.