ETV Bharat / state

केदारनाथ हाईवे चौड़ीकरण में अनियमितता बरतने पर स्थानीय लोगों का धरना

केदारनाथ हाईवे चौड़ीकरण में अनियमितता बरते जाने पर स्थानीय लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.

local people sitting on dharna
धरने पर बैठे स्थानीय लोग
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 3:19 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे के चौड़ीकरण में लोगों ने कार्यदायी संस्था और विभाग पर निर्माण में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है. निर्माण में अनियमितता बरते जाने पर स्थानीय लोगों द्वारा शेरसी में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. किसान सभा ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन देकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

किसान सभा के महामंत्री और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाधर नौटियाल ने कहा कि केदारनाथ हाईवे पर गुप्तकाशी से सोनप्रयाग तक बड़ी मात्रा में अवैध खनन, व्यापक स्तर पर वृक्षों का कटान और ग्राम पंचायत एवं वन पंचायत की भूमि को तबाह किया जा रहा है. इसके लिए मानकों को दरकिनार का भारी अनियमितताएं बरती जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा हाईवे निर्माण कार्य के समय गांव के रास्तों, जंगल एवं पानी के स्रोतों को नुकसान पहुंचाया गया.

पढ़ें- मेनका की चिट्ठी से उत्तराखंड सरकार में हड़कंप, अफसरों पर खनन माफिया से मिलीभगत का आरोप

कार्यदायी संस्था द्वारा वन पंचायत की भूमि पर बिना अनुमति टिन शेड का निर्माण किया गया. विभाग को कई बार इसके बारे में अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशों पर आई प्रशासन की टीम ने भी प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण नहीं किया. महज खानापूर्ति कर उपजिलाधिकारी वापस लौट गए. उन्होंने कहा कि यदि मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्रीय लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे के चौड़ीकरण में लोगों ने कार्यदायी संस्था और विभाग पर निर्माण में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है. निर्माण में अनियमितता बरते जाने पर स्थानीय लोगों द्वारा शेरसी में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. किसान सभा ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन देकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

किसान सभा के महामंत्री और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाधर नौटियाल ने कहा कि केदारनाथ हाईवे पर गुप्तकाशी से सोनप्रयाग तक बड़ी मात्रा में अवैध खनन, व्यापक स्तर पर वृक्षों का कटान और ग्राम पंचायत एवं वन पंचायत की भूमि को तबाह किया जा रहा है. इसके लिए मानकों को दरकिनार का भारी अनियमितताएं बरती जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा हाईवे निर्माण कार्य के समय गांव के रास्तों, जंगल एवं पानी के स्रोतों को नुकसान पहुंचाया गया.

पढ़ें- मेनका की चिट्ठी से उत्तराखंड सरकार में हड़कंप, अफसरों पर खनन माफिया से मिलीभगत का आरोप

कार्यदायी संस्था द्वारा वन पंचायत की भूमि पर बिना अनुमति टिन शेड का निर्माण किया गया. विभाग को कई बार इसके बारे में अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशों पर आई प्रशासन की टीम ने भी प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण नहीं किया. महज खानापूर्ति कर उपजिलाधिकारी वापस लौट गए. उन्होंने कहा कि यदि मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्रीय लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.