रुद्रप्रयाग: चेहेर पर घाव और दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची महिला का इलाज करने से डॉक्टर ने मना कर दिया. अस्पताल में तैनात लैब टेक्नीशियन ने महिला को दर्द से कहराते देख उसका इलाज किया. दरअसल, न्याय पंचायत ल्वारा के तुलंगा गांव की सुनीता देवी चेहरे के घाव और दर्द से परेशान थीं. लॉकडाउन होने के चलते सुनीता समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सकीं, जिसकी वजह से घाव भयानक दर्द देने लगा था.
घाव के इलाज के लिए सुनीता जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुप्तकाशी पहुंची तो घाव की स्थिति देख डॉक्टर ने सर्जरी की बात कह दूसरी जगह जाने की सलाह दी और इलाज से मना कर दिया. सुनीता में अपने गर्भवती होने की बात डॉक्टर को बताई और इलाज का आग्रह किया, लेकिन डॉक्टर ने हाथ खड़े कर दिए.
ये भी पढ़ें: क्या हवा के जरिए फैलता है कोरोना वायरस?, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुप्तकाशी में तैनात लैब टेक्नीशियन सुरेश तिवारी ने महिला के घाव पर चीरा लगाकर उसका इलाज किया और दर्द से छूटकारा दिलाया. वहीं, इलाके में लैब टेक्निशिन सुरेश के काम की जमकर सराहना की जा रही है.