रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले के मंदाकिनी घाटी में लघु जल विद्युत परियोजना का निर्माण कर रही एल एंड टी कम्पनी भी कोरोना को हराने में अपना योगदान दे रही है. एल एंड टी कम्पनी की तरफ से कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में दवाइयों का छिड़काव कर सैनेटाइज किया गया.
कंपनी के सहायक महाप्रबन्धक अक्षय भारद्वाज ने बताया कि कंपनी की तरफ से प्रभावित क्षेत्र फलई, गंगानगर, बेड़ूबगड़, सौड़ी आदि गांवों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर सैनेटाइज किया गया. इस दौरान मेडिकल टीम की तरफ से ग्रामीणों की थर्मल जांच भी की गई.
पढ़ें: लॉकडाउन में निकाली तरकीब, खेत से घर पहुंच रही हैं सब्जियां
एलएंडटी कंपनी की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है. ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के तरीके और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की गई.
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की तरफ से घोषित लॉकडाउन का सभी लोग पालन कर रहे हैं. साथ ही सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना महामारी को हराने के लिए सभी लोग अपना योगदान दे रहे हैं.