ETV Bharat / state

10 दिनों बाद भी नहीं खुल पाया कुंड-चोपता-बदरीनाथ हाईवे, स्थानीय लोगों में आक्रोश - kund chopta closed from badrinath highway ten day

कुंड-चोपता-बदरीनाथ हाईवे दस दिन बाद भी बंद है. जिससे आक्रोशित जनता ने केदारनाथ हाईवे जाम किया. लोगों ने कहा हाईवे बाधित होने से उनका रोजगार प्रभावित हो रहा है. कुंड-चोपता-बदरीनाथ हाईवे को जल्द से जल्द सुचारू किया जाये.

Kund-Chopta-Badrinath Highway could not open even after 10 days
10 दिनों बाद भी नहीं खुल पाया कुंड-चोपता-बदरीनाथ हाईवे
author img

By

Published : May 21, 2022, 3:41 PM IST

Updated : May 21, 2022, 4:03 PM IST

रुद्रप्रयाग: कुंड-चोपता-बदरीनाथ हाईवे के दस दिनों से बंद है. जिसके कारण स्थानीय जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज परेशान लोगों ने केदारनाथ हाईवे के कुंड में चक्का जाम किया. जनता का कहना है कि दस दिनों से हाईवे न खुलने के कारण उनका रोजगार प्रभावित हो गया है. केदारनाथ दर्शन करने के बाद जो यात्री कुंड-चोपता हाईवे से बदरीनाथ जाते थे, मोटरमार्ग बंद होने के कारण वह यात्री यहां से नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों के होटल, लाॅज सहित अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.

दरअसल, विगत 12 मई को कुंड-चोपता-बदरीनाथ हाईवे पर संसारी में हाईवे का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया था. जिसके बाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी. हाईवे को बंद हुये दस दिन का समय गुजर गया है, लेकिन अभी तक हाईवे नहीं खुल पाया है. जिसके कारण स्थानीय लोगों का रोजगार भी प्रभावित हुआ है. केदारनाथ के दर्शन करने वाले यात्री इस हाईवे से बदरीनाथ नहीं जा पा रहे हैं. यात्री कई किमी का अतिरिक्त सफर कर रुद्रप्रयाग-चमोली होते बदरीनाथ पहुंच रहे हैं.

10 दिनों बाद भी नहीं खुल पाया कुंड-चोपता-बदरीनाथ हाईवे

पढे़ं- केदारनाथ धाम में कुत्ता लेकर पूजा-अर्चना के मामले में एक्शन, SP बोले- जांच जारी

अगर कुंड-चोपता-बदरीनाथ हाईवे खुल जाता तो यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी राहत मिलेगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि कोरोना महामारी के दो वर्षों बाद यात्रा चल रही है, लेकिन यात्रा खुलते ही हाईवे ध्वस्त होने से उनका रोजगार भी प्रभावित हो गया है.

रुद्रप्रयाग: कुंड-चोपता-बदरीनाथ हाईवे के दस दिनों से बंद है. जिसके कारण स्थानीय जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज परेशान लोगों ने केदारनाथ हाईवे के कुंड में चक्का जाम किया. जनता का कहना है कि दस दिनों से हाईवे न खुलने के कारण उनका रोजगार प्रभावित हो गया है. केदारनाथ दर्शन करने के बाद जो यात्री कुंड-चोपता हाईवे से बदरीनाथ जाते थे, मोटरमार्ग बंद होने के कारण वह यात्री यहां से नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों के होटल, लाॅज सहित अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.

दरअसल, विगत 12 मई को कुंड-चोपता-बदरीनाथ हाईवे पर संसारी में हाईवे का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया था. जिसके बाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी. हाईवे को बंद हुये दस दिन का समय गुजर गया है, लेकिन अभी तक हाईवे नहीं खुल पाया है. जिसके कारण स्थानीय लोगों का रोजगार भी प्रभावित हुआ है. केदारनाथ के दर्शन करने वाले यात्री इस हाईवे से बदरीनाथ नहीं जा पा रहे हैं. यात्री कई किमी का अतिरिक्त सफर कर रुद्रप्रयाग-चमोली होते बदरीनाथ पहुंच रहे हैं.

10 दिनों बाद भी नहीं खुल पाया कुंड-चोपता-बदरीनाथ हाईवे

पढे़ं- केदारनाथ धाम में कुत्ता लेकर पूजा-अर्चना के मामले में एक्शन, SP बोले- जांच जारी

अगर कुंड-चोपता-बदरीनाथ हाईवे खुल जाता तो यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी राहत मिलेगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि कोरोना महामारी के दो वर्षों बाद यात्रा चल रही है, लेकिन यात्रा खुलते ही हाईवे ध्वस्त होने से उनका रोजगार भी प्रभावित हो गया है.

Last Updated : May 21, 2022, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.