ETV Bharat / state

रक्षाबंधन के लिये हजारों टन फूलों से सज रहा केदारनाथ मंदिर, देखें मनमोहक दृश्य - अन्नकूट मेला केदारनाथ

रक्षाबंधन को देखते हुए केदारनाथ मंदिर को फूलों से सजाने की तैयारी की जा रही है. जिसको देखते हुए हजारों टन गेंदे के फूल केदारनाथ मंदिर पहुंचाए गए हैं.

Kedarnath temple
केदारनाथ मंदिर
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 12:47 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 3:54 PM IST

रुद्रप्रयाग: 3 अगस्त को यानी सावन के समापन के साथ पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए केदारनाथ मंदिर को फूलों से सजाने की तैयारी की जा रही है, जिसको देखते हुए हजारों टन गेंदे के फूल केदारनाथ मंदिर पहुंचाए गए हैं. रक्षाबंधन से एक दिन पहले केदारनाथ मंदिर में अन्नकूट मेला (भतूज) का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

बता दें कि, रक्षाबंधन के दिन भगवान केदारनाथ के दरबार में अन्नकूट का मेला स्थानीय लोगों द्वारा लगाया जाता है. इस दिन केदार बाबा को नए अनाज का भोग लगाया जाता है. भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं. इससे पूर्व रक्षाबंधन को लेकर मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है.

रक्षाबंधन के लिये सज रहा केदार धाम.

पढ़ें: चारधाम यात्रा के लिए 26,035 श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, 18,313 ने किए दर्शन

गौर हो कि उत्तराखंड के चार धामों में अभी तक सबसे अधिक यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. 8 हजार से अधिक यात्री केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं. बारिश और ठंड के बावजूद यात्री बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. एक जुलाई से उत्तराखंड प्रदेश के लोगों के लिये चारधाम यात्रा शुरू हुई थी. इस सप्ताह से देश के अन्य राज्यों के लोगों के लिये भी यात्रा खोल दी गई है, लेकिन अभी भी प्रदेश के लोग ही यात्रा पर आ रहे हैं.

केदारनाथ में 8,400 यात्री अबतक दर्शन कर चुके हैं. तमाम कठिनाइयों को पार करके के बावजूद भी भक्त केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. हालांकि, लगातार हो रही बारिश यात्रा पर बुरा असर डाल रही है. इसके बाद भी भक्त 18 किमी की पैदल दुर्गम यात्रा करके अपने आराध्य के दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं.

रुद्रप्रयाग: 3 अगस्त को यानी सावन के समापन के साथ पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए केदारनाथ मंदिर को फूलों से सजाने की तैयारी की जा रही है, जिसको देखते हुए हजारों टन गेंदे के फूल केदारनाथ मंदिर पहुंचाए गए हैं. रक्षाबंधन से एक दिन पहले केदारनाथ मंदिर में अन्नकूट मेला (भतूज) का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

बता दें कि, रक्षाबंधन के दिन भगवान केदारनाथ के दरबार में अन्नकूट का मेला स्थानीय लोगों द्वारा लगाया जाता है. इस दिन केदार बाबा को नए अनाज का भोग लगाया जाता है. भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं. इससे पूर्व रक्षाबंधन को लेकर मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है.

रक्षाबंधन के लिये सज रहा केदार धाम.

पढ़ें: चारधाम यात्रा के लिए 26,035 श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, 18,313 ने किए दर्शन

गौर हो कि उत्तराखंड के चार धामों में अभी तक सबसे अधिक यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. 8 हजार से अधिक यात्री केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं. बारिश और ठंड के बावजूद यात्री बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. एक जुलाई से उत्तराखंड प्रदेश के लोगों के लिये चारधाम यात्रा शुरू हुई थी. इस सप्ताह से देश के अन्य राज्यों के लोगों के लिये भी यात्रा खोल दी गई है, लेकिन अभी भी प्रदेश के लोग ही यात्रा पर आ रहे हैं.

केदारनाथ में 8,400 यात्री अबतक दर्शन कर चुके हैं. तमाम कठिनाइयों को पार करके के बावजूद भी भक्त केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. हालांकि, लगातार हो रही बारिश यात्रा पर बुरा असर डाल रही है. इसके बाद भी भक्त 18 किमी की पैदल दुर्गम यात्रा करके अपने आराध्य के दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Aug 1, 2020, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.