रुद्रप्रयागः केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने गुरुवार को जिले के अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यों (development works review meeting) की प्रगति की विभागवार समीक्षा की. विधायक शैलारानी ने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए विकास कार्यों का लाभ क्षेत्रीय जनता को शीध्र प्राथमिकता से उपलब्ध कराना के लिए कहा है.
केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत (Kedarnath MLA Shailrani Rawat) ने विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके अधीन जो भी विकास कार्य किए जा रहे हैं. उन कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ शीर्ष प्राथमिकता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें. ताकि क्षेत्रीय जनता को योजना का लाभ उपलब्ध हो सके. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें तथा आम जनता द्वारा जो भी समस्या एवं शिकायतें दर्ज कराई जाती हैं, उनका निराकरण समय रहते करें.
विधायक ने कहा कि हम सभी किसी न किसी रूप में सरकार का हिस्सा हैं तथा आम जनमानस के लिए हमारी जवाबदेही निश्चित है. इसलिए हमें अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करना होगा. विकास कार्यों में अधिकारियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जाए. उन्होंने केदारनाथ यात्रा से जुडे़ अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बार केदारनाथ यात्रा में तीर्थ यात्रियों की भारी संख्या में आने की संभावना है, जिसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करना एक चुनौती होगी तथा यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए जो भी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं तैयारियां की जानी है, वह समय से पूर्ण कर ली जाए.
ये भी पढ़ेंः स्पीकर ऋतु खंडूड़ी का बड़ा बयान, बोलीं- कोटद्वार का जिला होना जरूरी, KV को लेकर कही ये बात
विधायक रावत ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण के कारण गांव के जो भी पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन रास्तों को शीध्र प्राथमिकता से पूरा करें, जिससे क्षेत्रीय जनता को किसी प्रकार की असुविधा ना हो. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सड़क डायवट स्थानों में साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए, ताकि आने-जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.
उन्होंने यात्रा मार्ग एवं पेयजल से संकटग्रस्त गांवों में पेयजल की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए. उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग एवं उरेड़ा विभाग को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग में उचित विद्युत व्यवस्था की जाए तथा उरेडा विभाग को यात्रा मार्ग के जिन स्थानों सोलर लाइट नहीं लगी है, उन स्थानों पर सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके अधीन जो भी विकास कार्य संचालित हो रहे हैं, उन कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए.