रुद्रप्रयाग: जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे पर ट्रैफिक बाधित हो रहा है. जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. राजमार्ग पर एक या दो ऐसे डेंजर जोन हैं, जो बरसाती सीजन में सक्रिय हो जाते हैं. वहीं ऑल वेदर कार्य शुरू होने के बाद से मार्ग पर दर्जनभर डेंजर जोन उभर आये हैं, जिस कारण आये दिन राजमार्ग कई जगहों पर बाधित हो रहा है.
केदारनाथ हाईवे सबसे ज्यादा प्रभावित बांसबाड़ा में हो रहा है. राजमार्ग पर ऊपरी पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं, जिस कारण प्रशासन की ओर से राजमार्ग को डायवर्ट किया गया है. दरअसल, बरसाती सीजन शुरू होते ही केदारनाथ हाईवे पर डेंजर जोन भी सक्रिय होने लगते हैं. पहले राजमार्ग पर एक या दो ही ऐसे डेंजर जोन थे जो बरसात में आफत खड़ी करते थे. लेकिन ऑल वेदर कार्य शुरू होने के बाद से राजमार्ग पर एक दर्जन डेंजर जोन उभर आये हैं, जो यात्रियों के लिए आफत बने हुए हैं.
पढ़ें-DG अशोक कुमार ने पीसीएस में चयनित होनहारों को किया सम्मानित, कहा- आम जनमानस को दिलवाएं न्याय
अगर रुद्रप्रयाग से शुरूआत करें तो भटवाड़ीसैंण, नौलापानी, सिल्ली, अगस्त्यमुनि, विजयनगर, भीरी, बांसबाड़ी, कुण्ड, फाटा, सोनप्रयाग, शेरसी सहित कई जगहों पर डेंजर जोन हैं. इन दिनों जो यात्रियों के लिए मुसीबत बने हुए हैं. लोगों का कहना है कि राजमार्ग पर ऑल वेदर का कार्य सही तरीके से नहीं किया जा रहा है, जिस कारण आये दिन राजमार्ग बाधित हो रहा है.
बीते दो दिनों से केदारनाथ हाईवे बांसबाड़ा में बंद पड़ा हुआ है, जबकि भटवाड़ीसैंण और शेरसी में भी राजमार्ग बार-बार बंद हो रहा है. वहीं राजमार्ग पर बने पुश्ते भी ढहने लगे हैं, ऐसे में राजमार्ग पर सफर हादसों को दावत दे रहा है.
राजमार्ग बांसवाड़ा में बंद होने से यात्रियों को डायवर्ट किया जा रहा है. रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर चल रहे ऑलवेदर निर्माण कार्य ने केदारनाथ आने वाले यात्रियों और क्षेत्रवासियों के लिए परेशानियां बढ़ा दी हैं. नई कटिंग होने से कई स्थानों पर स्लाइडिंग जोन सक्रिय हो गए हैं.
वहीं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने भी माना कि ऑल वेदर रोड कार्य के चलते कई जगहों पर डेंजर जोन उभर आये हैं. उन्होंने कहा कि राजमार्ग के डेंजर जोन की जगहों पर मशीनें तैनात की गई हैं, जिससे राजमार्ग बंद होने पर तत्काल खोला जा सके.