रुद्रप्रयाग: जनपद में पिछले तीन दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बांसवाड़ा के पास केदारनाथ हाईवे कल से बंद है. हाईवे पर लगातार पहाड़ी दरक रही है, जिस कारण हाईवे खोलने में दिक्कतें आ रही हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग खंड विभाग हाईवे को खोलने में जुटा है. राजमार्ग के बंद होने से केदारनाथ आने-जाने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों को परशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण केदारघाटी हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया है. जिससे हाईवे खोलने में परेशानी हो रही है. केदारघाटी के अगस्त्यमुनि में 4 दिनों से बिजली न होने से लोग परेशान हैं.
बता दें, चारधाम यात्रा के इस सीजन में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या बाबा केदार के दरबार पहुंची है. श्रद्धालुओं की ओर से इस साल चारधाम यात्रा पड़ावों पर अच्छी व्यवस्थाएं की गईं थीं, लेकिन जब से बारिश शुरू हुई है, तब से राजमार्ग पर श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हुई है.
चारधाम यात्रियों का आंकड़ा
बद्रीनाथ धाम- 895121
केदारनाथ धाम- 820804
गंगोत्री धाम- 429386
यमुनोत्री धाम- 374021