ETV Bharat / state

केदारनाथ हाईवे 24 घंटे से बंद, 21 KM की अतिरिक्त दूरी नाप रहे यात्री

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर बांसबाड़ा लैंड स्लाइड जोन में पहाड़ी दरकने से हाईवे बंद हो गया. ऐसे में यात्री मजबूरन 21 किमी की अतिरिक्त दूरी नाप कर बसुकेदार-पठालीधार-गंगानगर मोटरमार्ग से आवाजाही कर रहे हैं.

rudraprayag news
केदारनाथ हाइवे बंद
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 5:26 PM IST

रुद्रप्रयागः केदारनाथ हाईवे एक बार फिर से बंद हो गया है. यह हाईवे बांसबाड़ा में पहाड़ी दरकने से करीब 24 घंटे से बाधित है. ऐसे में केदारघाटी के लोगों को 21 किमी का अतिरिक्त दूरी तक कर आवाजाही करनी पड़ रही है. जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, यह हाईवे लगातार नासूर बनता जा रहा है.

दरअसल, रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर बांसबाड़ा लैंड स्लाइड जोन में मंगलवार शाम करीब छः बजे पहाड़ी दरक गई. जिससे हाईवे बंद हो गया. ऐसे में यात्री मजबूरन 21 किमी की अतिरिक्त दूरी नाप कर बसुकेदार-पठालीधार-गंगानगर मोटरमार्ग से आवाजाही कर रहे हैं. ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य के चलते हाईवे पर जगह-जगह डेंजर जोन बन गए हैं. जिस कारण बारिश होने पर मलबा और बोल्डर गिरते हैं.

मलबा आने से केदारनाथ हाईवे बंद.

ये भी पढ़ेंः गंगोत्री हाईवे पर दिखने लगा चांग थांग ग्लेशियर, चारधामा यात्रा में रहेगा आकर्षण का केंद्र

केदारनाथ हाईवे पर बांसवाड़ा लैंड स्लाइड जोन नासूर बन गया है. यहां पर बारिश होने पर राजमार्ग बंद होना आम बात हो गई है, लेकिन अभीतक इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जा सका है. बता दें कि बीते साल भी बांसबाड़ा से आवागमन बंद रहा. ऐसे में एक बाईपास बनाकर पूरी यात्रा का आवागमन करवाया गया. ऐसे में तीन महीने बाद शुरू होने जा रहे चारधाम यात्रा कैसे सुचारू होगा? ये एक बड़ा सवाल है.

वहीं, विधायक भरत सिंह चौधरी ने भी माना है कि नेशनल हाईवे बांसबाड़ा में मुसीबत बन गया है. ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य के बाद से इस हाईवे पर सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है. उन्होंने एनएच विभाग के अभियंता को निर्देश देते हुए हाईवे को सुचारू करने की निर्देश दिए हैं. साथ ही वैकल्पिक मार्ग को भी तैयार रखने को कहा है. जिससे लोगों का आवागमन सुचारू रूप से होता रहे.

रुद्रप्रयागः केदारनाथ हाईवे एक बार फिर से बंद हो गया है. यह हाईवे बांसबाड़ा में पहाड़ी दरकने से करीब 24 घंटे से बाधित है. ऐसे में केदारघाटी के लोगों को 21 किमी का अतिरिक्त दूरी तक कर आवाजाही करनी पड़ रही है. जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, यह हाईवे लगातार नासूर बनता जा रहा है.

दरअसल, रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर बांसबाड़ा लैंड स्लाइड जोन में मंगलवार शाम करीब छः बजे पहाड़ी दरक गई. जिससे हाईवे बंद हो गया. ऐसे में यात्री मजबूरन 21 किमी की अतिरिक्त दूरी नाप कर बसुकेदार-पठालीधार-गंगानगर मोटरमार्ग से आवाजाही कर रहे हैं. ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य के चलते हाईवे पर जगह-जगह डेंजर जोन बन गए हैं. जिस कारण बारिश होने पर मलबा और बोल्डर गिरते हैं.

मलबा आने से केदारनाथ हाईवे बंद.

ये भी पढ़ेंः गंगोत्री हाईवे पर दिखने लगा चांग थांग ग्लेशियर, चारधामा यात्रा में रहेगा आकर्षण का केंद्र

केदारनाथ हाईवे पर बांसवाड़ा लैंड स्लाइड जोन नासूर बन गया है. यहां पर बारिश होने पर राजमार्ग बंद होना आम बात हो गई है, लेकिन अभीतक इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जा सका है. बता दें कि बीते साल भी बांसबाड़ा से आवागमन बंद रहा. ऐसे में एक बाईपास बनाकर पूरी यात्रा का आवागमन करवाया गया. ऐसे में तीन महीने बाद शुरू होने जा रहे चारधाम यात्रा कैसे सुचारू होगा? ये एक बड़ा सवाल है.

वहीं, विधायक भरत सिंह चौधरी ने भी माना है कि नेशनल हाईवे बांसबाड़ा में मुसीबत बन गया है. ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य के बाद से इस हाईवे पर सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है. उन्होंने एनएच विभाग के अभियंता को निर्देश देते हुए हाईवे को सुचारू करने की निर्देश दिए हैं. साथ ही वैकल्पिक मार्ग को भी तैयार रखने को कहा है. जिससे लोगों का आवागमन सुचारू रूप से होता रहे.

Intro:24 घंटे से केदारनाथ हाईवे बांसबाड़ा में बन्द
लोगों को 21 किमी का लगाना पड़ रहा है अतिरिक्त फेर
बारिश होने पर हाईवे पर उभर आते हैं डेंजर जोन
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड नेशनल हाईवे एक बार फिर से बन्द हो गया है। मंगलवार शाम छः बजे के करीब भूस्खलन से राजमार्ग के बांसबाड़ा में पहाड़ी दरकी और राजमार्ग बन्द हो गया, जिसके बाद केदारघाटी के लोगों को 21 किमी का अतिरिक्त फेर झेलकर बसुकेदार-पठालीधार-गंगानगर मोटरमार्ग से आवाजाही करनी पड़ रही है। यह मार्ग भी कई जगहों पर जानलेवा बना हुआ है। बारिश के मौसम में लोगों का आवागमन करना मुश्किल हो रहा है, बावजूद इसके राजमार्ग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
Body:दरअसल, आॅल वेदर कार्य के बाद से रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड हाईवे कई जगहों पर नासूर बन गया है। हाईवे पर कई जगहों पर डेंजर जोन उभर आये हैं, जिस कारण बारिश होने पर डेंजर जोन सक्रिय हो जाते हैं और मलबा के साथ ही बोल्डर आने लगते हैं। केदारनाथ हाईवे पर पहली बार बांसवाड़ा नासूर बन गया है। यहां पर बारिश आने पर राजमार्ग बंद होना आम बात हो गयी है। बांसवाड़ा डेंजर जोन रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड़ नेशनल हाई-वे में आवागमन करने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन चुका है, जिसका फिलहाल कोई समाधान निकलते हुए नहीं दिख रहा है। ऐसे में तीन माह बाद शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में कैसे इस रास्ते आवागमन होगा, ये चिन्ता का विषय बना है। बता दें कि बीते वर्ष भी बांसबाड़ा से आवागमन बन्द रहा, लेकिन एक बाईपास बनाकर पूरी यात्रा का आवागमन करवाया गया था।
विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चोधरी ने भी माना कि नेशनल हाईवे बांसबाड़ा मंे मुसीबत बन गया है। आॅल वेदर कार्य के बाद से नेशनल हाईवे पर सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है। उन्होंने एनएच विभाग के अभियंता को निर्देश दिये हैं कि जल्द ही राजमार्ग को सुचारू करे। इसके साथ ही वैकल्पिक मार्ग को भी तैयार रखा जाय, जिससे लोगों का आवागमन सुचारू रूप से होता रहे।
बाइट - भरत सिंह चैधरी, विधायक रुद्रप्रयाग
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.