रुद्रप्रयाग: जिले में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए हैं. जिसके चलते केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 107 के बांसवाड़ा के पास पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर आ रहे हैं, जिसके चलते मार्ग 5 घंटे तक बाधित रहा, जिस वजह से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
रूद्रप्रयाग का पुनाड गदेरा उफान पर आया है. आस-पास के आवासीय भवनों को खतरा बन गया है. नए बस अड्डे के ऊपर आमसारी से विशालकाय पत्थर आने से एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे लोगों में डर का माहौल व्याप्त हो गया है.
पढ़ें- 3 दिन से लापता किसान का अबतक नहीं मिला सुराग, ठुकराल ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम
स्थानीय निवासी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पहाड़ी से बड़े-बडे़ बोल्डर गिर रहे हैं. बोल्डर आने से एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. उन्होंने बताया कि यहां नगर पालिका की कुछ दुकानें है, जो खतरे की जद में हैं. उपर से बड़े-बड़े बोल्डर आने का खतरा है. वहीं, यात्रियों को भी हाईवे पर ही करीब 5 घंटे का इंतजार करना पड़ा. जिसके चलते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई.