ETV Bharat / state

केदारनाथ के रास्ते पर मिलेगी मोबाइल कनेक्टिविटी, JIO की 4जी सेवा शुरू - 11वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम

केदारनाथ धाम मंदिर पैदल यात्रा मार्ग पर मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने वाला जियो पहला ऑपरेटर बन गया है. बता दें कि केदारनाथ मंदिर पैदल मार्ग पर किसी भी ऑपरेटर की मोबाइल कनेक्टिविटी न होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी होती थी।

केदारनाथ
केदारनाथ
author img

By

Published : May 29, 2022, 8:04 PM IST

केदारनाथ धाम/रुद्रप्रयाग: 11वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी है. केदारनाथ धाम मंदिर पैदल यात्रा मार्ग पर मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने वाला जियो पहला ऑपरेटर बन गया है.

रविवार को केदारनाथ धाम में बद्री-केदार मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने केदारनाथ धाम में रिलायंस जियो सेवा का शुभारंभ किया. इसके साथ ही चारों धामों तथा हेमकुंड साहिब में भी JIO की 4जी नेटवर्क सुविधा उपलब्ध हो गयी है. मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि लंबे समय से केदारनाथ धाम में बेहतर कनेक्टिविटी सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रयास किया गया. अब जियो 4जी सेवा शुरू होने से तीर्थयात्रियों तथा स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

पढ़ें: रुद्रप्रयाग: पांडवशेरा ट्रैक पर गए लापता 7 लोगों की लोकेशन मिली, रेस्क्यू के लिए IAF से मांगी गई मदद

गौरीकुंड और केदारनाथ धाम के बीच जियो की तरफ से कुल पांच टॉवर लगाए जाने हैं. कंपनी के मुताबिक छोटी लिंचोली, लिंचोली और रूद्रप्वॉइंट पर तीन टॉवर लगाए जा चुके हैं. अन्य दो टॉवर भी बहुत जल्द सेवा देने लगेंगे. रिलायंस जियो ने सोनप्रयाग जैसे महत्वपूर्ण पड़ाव पर एक फुल कैपेसिटी का टावर लगाया है. यह टावर ट्रैफिक बढ़ने की स्तिथि में भी नेटवर्क पर पड़ने वाली अतिरिक्त भार को सहने की क्षमता रखता है और सामान्य रुप से काम करता है. चारधाम यात्रा पर नेटवर्क कवरेज बढ़ाने के लिए जियो की तरफ से 10 अतिरिक्त सॉल्युशन भी लगाए जा रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों और दूसरे राज्यों से आए श्रद्धालुओं को नेटवर्क संबंधी दिक्कतों को सामना न करना पड़े.

केदारनाथ धाम/रुद्रप्रयाग: 11वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी है. केदारनाथ धाम मंदिर पैदल यात्रा मार्ग पर मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने वाला जियो पहला ऑपरेटर बन गया है.

रविवार को केदारनाथ धाम में बद्री-केदार मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने केदारनाथ धाम में रिलायंस जियो सेवा का शुभारंभ किया. इसके साथ ही चारों धामों तथा हेमकुंड साहिब में भी JIO की 4जी नेटवर्क सुविधा उपलब्ध हो गयी है. मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि लंबे समय से केदारनाथ धाम में बेहतर कनेक्टिविटी सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रयास किया गया. अब जियो 4जी सेवा शुरू होने से तीर्थयात्रियों तथा स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

पढ़ें: रुद्रप्रयाग: पांडवशेरा ट्रैक पर गए लापता 7 लोगों की लोकेशन मिली, रेस्क्यू के लिए IAF से मांगी गई मदद

गौरीकुंड और केदारनाथ धाम के बीच जियो की तरफ से कुल पांच टॉवर लगाए जाने हैं. कंपनी के मुताबिक छोटी लिंचोली, लिंचोली और रूद्रप्वॉइंट पर तीन टॉवर लगाए जा चुके हैं. अन्य दो टॉवर भी बहुत जल्द सेवा देने लगेंगे. रिलायंस जियो ने सोनप्रयाग जैसे महत्वपूर्ण पड़ाव पर एक फुल कैपेसिटी का टावर लगाया है. यह टावर ट्रैफिक बढ़ने की स्तिथि में भी नेटवर्क पर पड़ने वाली अतिरिक्त भार को सहने की क्षमता रखता है और सामान्य रुप से काम करता है. चारधाम यात्रा पर नेटवर्क कवरेज बढ़ाने के लिए जियो की तरफ से 10 अतिरिक्त सॉल्युशन भी लगाए जा रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों और दूसरे राज्यों से आए श्रद्धालुओं को नेटवर्क संबंधी दिक्कतों को सामना न करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.