रुद्रप्रयाग: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच खांकरा में इन दिनों नासूर बन गया है. यहां आए दिन हाईवे पर पहाड़ी टूट रही है, जिस कारण घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है. बरसात में भूस्खलन अधिक होने से परेशानी भी अधिक बढ़ रही हैं.
शनिवार रात को हाईवे पर काम कर रही एक पोकलैंड मशीन भी चट्टान से आये मलबे की चपेट में आ गयी और सीधे अलकनंदा नदी में समा गई. हादसे में पोकलैंड चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर आपदा राहत और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रात को ही ऑपरेटर को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया.
ऑल वेदर सड़क कटिंग से कमजोर पड़ी पहाड़ी
रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच बदरीनाथ हाईवे खांकरा में ऑल वेदर सड़क के तहत कटिंग से पहाड़ी कमजोर हो गयी है. जो बिना बारिश के ही टूट रही है, जबकि बारिश होने पर भूस्खलन अधिक होने से दिक्कतें और भी बढ़ रही हैं. हाईवे बंद होने का सिलसिला पिछले एक महीने से चल रहा है. यहां पर सफर करना भी अब खतरनाक हो गया है.
![rudraprayag latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12114867_uk.jpeg)
पढ़ें- पीएम मोदी के पारिवारिक गुरु भद्रतुंगा में कर रहे साधना, सरयू नदी की बता रहे महत्ता
फिलहाल, कोरोना के चलते चारधाम यात्रा बंद हैं. अगर यात्रा खुलती है और हाईवे इसी तरह से बंद रहता है, तो चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद के अलावा यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.