रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में विकास भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए हुए फरियादियों ने 52 शिकायतें दर्ज कराई. साथ ही जनता दरबार में 38 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया. जिलाधिकारी ने अवशेष शिकायतों के संबंध में अधिकारियों को निर्धारित एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं.
गौर हो कि डीएम मंगेश घिल्डियाल ने आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुना. साथ ही कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया. इसके साथ ही अधिकारियों को मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर ही करने के निर्देश दिए हैं.
इसके साथ ही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे योजना द्वारा खेतों को पहुंचाया गया नुकसान और मुआवजा न देने जैसी समस्याओं को उन्होंने गंभीरता से सुना. वहीं ग्राम सभा साकंरी (बणजंगरी) ने चारधाम ऑल वेदर रोड में छूटे हुए आबादी क्षेत्र में सड़क की चौड़ाई दस मीटर करने की मांग की.
ये भी पढ़ें: छात्रसंघ अध्यक्ष की गिरफ्तारी का हुआ जमकर विरोध, छात्रों ने कॉलेज में जड़ा ताला
जिलाधिकारी द्वारा पिछले जनता दरबार में दर्ज शिकायतों पर विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की. इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा काम में तेजी लाने के निर्देश दिए.