रुद्रप्रयागः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते मास्क और सैनिटाइजर की डिमांड बढ़ गई है. कई जगहों पर मेडिकल स्टोर संचालकों की ओर से मुद्रित कीमत से कई गुना ज्यादा रुपये पर मास्क और सैनिटाइजर बेचने के मामले भी सामने आ रहे हैं. वहीं, त्रियुगीनारायण गांव में जमुना प्रसाद गैरोला महज दस रुपये में मास्क तैयार कर रहे हैं. यह उन व्यवसायियों को बड़ी सीख है जो वैश्विक स्तर पर व्याप्त इतनी गंभीर बीमारी के बाद भी जनता से पैसे उगाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
दरअसल, त्रियुगीनारायण निवासी जमुना प्रसाद गैरोला अपने घर में ही हाथ से चलने वाली मशीन से करीब पांच सौ से ज्यादा मास्क तैयार कर चुके हैं. गैरोला एक पैर से दिव्यांग भी हैं. वे बताते हैं कि इस मास्क को बनाने में मात्र आठ रुपये की लागत आती है और वह दो रुपये अपना लाभ का ले रहे हैं. जबकि, यही मास्क बाजारों में आम जनता के लिए पचास से डेढ़ सौ रुपये तक में बिक रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः 'कोरोना वॉरियर्स' को मास्क और सैनिटाइजर बांट रहा ये शख्स, वायरस से लड़ाई में दे रहा साथ
गैरोला ने बताया कि मीडिया में कई खबरें वायरल हो है. जिसमें बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर स्वामी इन मास्कों का मूल्य से चार से पांच गुना ज्यादा कीमत में जनता को बेच रहे हैं. काला बाजारी और आपूर्ति के लिए उन्होंने अपने ही घर से सिलाई मशीन से पांच सौ के करीब मास्क तैयार कर दिए हैं, जो स्थानीय ग्रामीणों को दिए जा रहे हैं. वहीं, गैरोला के इस प्रयास की स्थानीय जनता ने भी सराहना की है.