ETV Bharat / state

मद्महेश्वर घाटी के मखमली बुग्याल में जाखराजा मेले का आयोजन, इन नियमों ने रोके भक्तों के कदम - रुद्रप्रयाग ताजा खबर

मद्महेश्वर घाटी के गड़गू गांव से तीन किमी दूर मखमली बुग्यालों में एक दिवसीय जाखराजा का मेला मनाया गया. लेकिन इस बार आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन के तहत सीमित संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

Jakharaja Fair
जाखराजा की डोली
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 6:00 PM IST

रुद्रप्रयागः मद्महेश्वर घाटी की सीमांत ग्राम पंचायत और विसुणी ताल की तलहटी में बसा गड़गू गांव से तीन किमी दूर सुरम्य मखमली बुग्यालों में एक दिवसीय जाखराजा का मेला सादगी से मनाया गया. इस दौरान वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण व विधानसभा चुनाव के कारण लगी आचार संहिता के नियमों के तहत सीमित संख्या में भक्तों ने प्रतिभाग किया. वहीं जाखराजा की डोली के गड़गू गांव पहुंचने पर एक दिवसीय मेले का समापन हो गया है.

बता दें कि गड़गू गांव में विराजमान भगवान मद्महेश्वर मंदिर में पंडित शिव प्रसाद सेमवाल और अखिलेश सेमवाल ने ब्रह्मबेला पर देवी-देवताओं का पूजन किया. साथ ही जाखराजा की डोली का विशेष श्रृंगार कर डोली पर चांदी के विशाल छत्र अर्पित किया. जिसके बाद जाखराजा की डोली ने भगवान मद्महेश्वर मंदिर की तीन परिक्रमा की और खेत-खलिहानों में नृत्य कर गांव के अन्य मंदिर में शीश नवाकर सुरम्य मखमली बुग्यालों के लिए रवाना हुई.

Jakharaja Fair
जाखराजा की डोली.

ये भी पढ़ेंः बर्फबारी-भीषण ठंड में ये साधु कर रहे भोलेनाथ की साधना, रोजाना करते हैं मंदिर की परिक्रमा

जाखराजा की डोली के सुरम्य मखमली बुग्यालों के लिए रवाना होते ही श्रद्धालुओं की जयकारों से गड़गू गांव गुंजायमान हो उठा. श्रद्धालुओं ने जाखराजा की डोली पर पुष्प, लाल-पीले वस्त्र अर्पित कर क्षेत्र के खुशहाली व विश्व कल्याण की कामना की. जाखराजा की डोली के गड़गू गांव से सुरम्य मखमली बुग्यालों तक पहुंचने पर स्थानीय वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों, महिलाओं के मांगल गीतों और श्रद्धालुओं की जयकारों से अगुवाई की गई.

Jakharaja Fair
जाखराजा की डोली का आगमन.

ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग: अलकनंदा-मंदाकिनी के संगम स्थल का होगा कायाकल्प, 1.2 करोड़ का बजट स्वीकृत

जाखराजा की डोली के गांव से तीन किमी दूर सुरम्य मखमली बुग्यालों में पहुंचने पर वहां पूर्व से मौजूद सीमित श्रद्धालुओं ने पुष्प अक्षत्रों से डोली का स्वागत किया. जाखराजा की डोली सामूहिक भोज का निरीक्षण कर अपने पूजा स्थल पर विराजमान हुई. जाखराजा की डोली के अपने पूजा स्थल पर विराजमान होने पर विद्वान आचार्यों ने जाखराजा की विशेष पूजा-अर्चना कर आरती उतारी और सामूहिक भोज की तीन बार पूजा करने के बाद श्रद्धालुओं ने जाखराजा को सामूहिक भोज अर्पित किया.

रुद्रप्रयागः मद्महेश्वर घाटी की सीमांत ग्राम पंचायत और विसुणी ताल की तलहटी में बसा गड़गू गांव से तीन किमी दूर सुरम्य मखमली बुग्यालों में एक दिवसीय जाखराजा का मेला सादगी से मनाया गया. इस दौरान वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण व विधानसभा चुनाव के कारण लगी आचार संहिता के नियमों के तहत सीमित संख्या में भक्तों ने प्रतिभाग किया. वहीं जाखराजा की डोली के गड़गू गांव पहुंचने पर एक दिवसीय मेले का समापन हो गया है.

बता दें कि गड़गू गांव में विराजमान भगवान मद्महेश्वर मंदिर में पंडित शिव प्रसाद सेमवाल और अखिलेश सेमवाल ने ब्रह्मबेला पर देवी-देवताओं का पूजन किया. साथ ही जाखराजा की डोली का विशेष श्रृंगार कर डोली पर चांदी के विशाल छत्र अर्पित किया. जिसके बाद जाखराजा की डोली ने भगवान मद्महेश्वर मंदिर की तीन परिक्रमा की और खेत-खलिहानों में नृत्य कर गांव के अन्य मंदिर में शीश नवाकर सुरम्य मखमली बुग्यालों के लिए रवाना हुई.

Jakharaja Fair
जाखराजा की डोली.

ये भी पढ़ेंः बर्फबारी-भीषण ठंड में ये साधु कर रहे भोलेनाथ की साधना, रोजाना करते हैं मंदिर की परिक्रमा

जाखराजा की डोली के सुरम्य मखमली बुग्यालों के लिए रवाना होते ही श्रद्धालुओं की जयकारों से गड़गू गांव गुंजायमान हो उठा. श्रद्धालुओं ने जाखराजा की डोली पर पुष्प, लाल-पीले वस्त्र अर्पित कर क्षेत्र के खुशहाली व विश्व कल्याण की कामना की. जाखराजा की डोली के गड़गू गांव से सुरम्य मखमली बुग्यालों तक पहुंचने पर स्थानीय वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों, महिलाओं के मांगल गीतों और श्रद्धालुओं की जयकारों से अगुवाई की गई.

Jakharaja Fair
जाखराजा की डोली का आगमन.

ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग: अलकनंदा-मंदाकिनी के संगम स्थल का होगा कायाकल्प, 1.2 करोड़ का बजट स्वीकृत

जाखराजा की डोली के गांव से तीन किमी दूर सुरम्य मखमली बुग्यालों में पहुंचने पर वहां पूर्व से मौजूद सीमित श्रद्धालुओं ने पुष्प अक्षत्रों से डोली का स्वागत किया. जाखराजा की डोली सामूहिक भोज का निरीक्षण कर अपने पूजा स्थल पर विराजमान हुई. जाखराजा की डोली के अपने पूजा स्थल पर विराजमान होने पर विद्वान आचार्यों ने जाखराजा की विशेष पूजा-अर्चना कर आरती उतारी और सामूहिक भोज की तीन बार पूजा करने के बाद श्रद्धालुओं ने जाखराजा को सामूहिक भोज अर्पित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.