ETV Bharat / state

अफसरों को कोविड-19 वैक्सीन के लिए डेटाबेस तैयार करने के निर्देश - हल्द्वानी में डेटाबेस हो रहा है तैयार

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने अधिकारियों के साथ कोविड-19 के दृष्टिगत समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर चर्चा की. इसके साथ ही परिवहन विभाग ने भी जिले के सभी यूनियन और वाहन चालकों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक किया.

जिलाधिकारी वंदना सिंह
जिलाधिकारी वंदना सिंह
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 12:56 PM IST

रुद्रप्रयाग/हल्द्वानी/ सोमेश्वर : जिलाधिकारी वंदना सिंह ने अधिकारियों के साथ कोविड-19 के दृष्टिगत समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिए टीके लगाने की संभावना को देखते हुए तैयारियों की समीक्षा और मूल्यांकन किया. इसके साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गलती से भी किसी कार्मिक का डेटा फीड होने से वंचित न रहे, इसलिए सावधानी से डेटाबेस तैयार किया जाए.

Transport Department Rudraprayag
परिवहन विभाग रुद्रप्रयाग ने चालकों को किया जागरूक.

बता दें कि, जिले में हेल्थ वर्कर्स का डेटाबेस तैयार करने को लेकर जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक ली. उन्होंने चिकित्सा सेवा में लगे सभी कर्मचारियों और निजी चिकित्सालयों, क्लीनिक, नर्सिंग होम में कार्यरत चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास में कार्यरत सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का निर्धारित प्रारूप में शीघ्र डेटाबेस तैयार करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- रेखा आर्य ने कोटली कुलाऊ गांव में वृद्ध महिलाओं को किया सम्मानित

इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में कोल्ड चेन, मेडिकल स्टोरेज, मैनपावर आदि की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. कोविड-19 की तैयारियों के दृष्टिगत जनपद में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया. इसमें पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी सहित कुल दस सदस्य शामिल हैं. इसके अलावा ऐसी संस्थाएं जो जनपद में टीकाकरण का कार्य कर रही हैं उन्हें टास्क फोर्स में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया.

इसके साथ ही परिवहन विभाग ने भी जिले के सभी यूनियन और वाहन चालकों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक किया. इस दौरान टैक्सी, मैक्सी, बसों और अन्य यात्री वाहनों पर 'मास्क नहीं तो सीट नहीं' स्लोगन के स्टीकर लगाए गए. पदाधिकारियों को भी उनसे संबंधित यूनियनों में कोविड को लेकर सहयोग और जागरूकता फैलाने का आह्वान किया गया.

पढ़ें- राज्यमंत्री रेखा आर्य का अनोखा अंदाज, आंगनबाड़ी केंद्र में बनीं पेंटर

वहीं, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद की सभी टैक्सी, मैक्सी और बसों में विभाग द्वारा गठित प्रवर्तन दल ने अलग-अलग स्थानों में वाहनों पर 'मास्क नहीं तो सीट नहीं' के स्टीकर लगाए. साथ ही वाहन चालकों को हिदायत दी गई कि बिना मास्क के यात्री को वाहन में न बैठाया जाए. इस अभियान के तहत करीब 400 वाहनों पर 'मास्क नहीं तो सीट नहीं' के स्टीकर चिपकाए गए.

हल्द्वानी में कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर किया जा रहा डेटा तैयार

कोविड-19 की वैक्सीन भारत में जल्द आने की उम्मीद है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने हल्द्वानी में अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. बताया जा रहा है कि वैक्सीन आने के दौरान सबसे पहले सरकारी और निजी क्षेत्र में सेवा दे रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग डेटा बैंक तैयार कर शासन को भेज रहा है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन जल्द आने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में सरकार से आदेश आया है कि पहले चरण में कोविड-19 का टीका स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को लगाया जाए. उन्होंने बताया कि इसको लेकर डेटा बैंक तैयार किया जा रहा है जिसके तहत निजी और सरकारी क्षेत्रों में काम करने वाले डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों का डेटा तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि जनपद में 5,900 सरकारी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी हैं जिसमें 336 निजी अस्पताल के डॉक्टर भी शामिल हैं. डेटा बैंक तैयार कर शासन को भेजा जाएगा और शासन के माध्यम से केंद्र सरकार को डेटा उपलब्ध होगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा ऐसे लोगों का भी विवरण इकट्ठा किया जा रहा है जो कोविड-19 वैक्सीन का टीका घूम-घूम कर लगा सकें.

सोमेश्वर में पुलिस कर रही जागरूक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के दिशा निर्देशों के अनुरूप सोमेश्वर पुलिस थाने के कर्मचारियों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस के जवान क्षेत्र में कई दिनों से जन जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं.

someshwar police
सोमेश्वर पुलिस का कोरोना से बचाव का संदेश.

सड़क से गुजरने वाले वाहनों, होटलों ढाबों और अन्य सार्वजनिक स्थलों में कोरोना से बचाव के संदेश लिखे हुए अलग-अलग प्रकार के पोस्टरों को चस्पा कर रहे हैं. लोगों को अल्मोड़ा पुलिस की जनहित से जुड़ी पहल के बारे में जानकारी दे रहे हैं. थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया है कि एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा की पहल पर कोविड-19 से बचाव हेतु जनता को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही लोगों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की जा रही है.

रुद्रप्रयाग/हल्द्वानी/ सोमेश्वर : जिलाधिकारी वंदना सिंह ने अधिकारियों के साथ कोविड-19 के दृष्टिगत समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिए टीके लगाने की संभावना को देखते हुए तैयारियों की समीक्षा और मूल्यांकन किया. इसके साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गलती से भी किसी कार्मिक का डेटा फीड होने से वंचित न रहे, इसलिए सावधानी से डेटाबेस तैयार किया जाए.

Transport Department Rudraprayag
परिवहन विभाग रुद्रप्रयाग ने चालकों को किया जागरूक.

बता दें कि, जिले में हेल्थ वर्कर्स का डेटाबेस तैयार करने को लेकर जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक ली. उन्होंने चिकित्सा सेवा में लगे सभी कर्मचारियों और निजी चिकित्सालयों, क्लीनिक, नर्सिंग होम में कार्यरत चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास में कार्यरत सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का निर्धारित प्रारूप में शीघ्र डेटाबेस तैयार करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- रेखा आर्य ने कोटली कुलाऊ गांव में वृद्ध महिलाओं को किया सम्मानित

इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में कोल्ड चेन, मेडिकल स्टोरेज, मैनपावर आदि की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. कोविड-19 की तैयारियों के दृष्टिगत जनपद में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया. इसमें पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी सहित कुल दस सदस्य शामिल हैं. इसके अलावा ऐसी संस्थाएं जो जनपद में टीकाकरण का कार्य कर रही हैं उन्हें टास्क फोर्स में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया.

इसके साथ ही परिवहन विभाग ने भी जिले के सभी यूनियन और वाहन चालकों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक किया. इस दौरान टैक्सी, मैक्सी, बसों और अन्य यात्री वाहनों पर 'मास्क नहीं तो सीट नहीं' स्लोगन के स्टीकर लगाए गए. पदाधिकारियों को भी उनसे संबंधित यूनियनों में कोविड को लेकर सहयोग और जागरूकता फैलाने का आह्वान किया गया.

पढ़ें- राज्यमंत्री रेखा आर्य का अनोखा अंदाज, आंगनबाड़ी केंद्र में बनीं पेंटर

वहीं, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद की सभी टैक्सी, मैक्सी और बसों में विभाग द्वारा गठित प्रवर्तन दल ने अलग-अलग स्थानों में वाहनों पर 'मास्क नहीं तो सीट नहीं' के स्टीकर लगाए. साथ ही वाहन चालकों को हिदायत दी गई कि बिना मास्क के यात्री को वाहन में न बैठाया जाए. इस अभियान के तहत करीब 400 वाहनों पर 'मास्क नहीं तो सीट नहीं' के स्टीकर चिपकाए गए.

हल्द्वानी में कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर किया जा रहा डेटा तैयार

कोविड-19 की वैक्सीन भारत में जल्द आने की उम्मीद है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने हल्द्वानी में अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. बताया जा रहा है कि वैक्सीन आने के दौरान सबसे पहले सरकारी और निजी क्षेत्र में सेवा दे रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग डेटा बैंक तैयार कर शासन को भेज रहा है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन जल्द आने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में सरकार से आदेश आया है कि पहले चरण में कोविड-19 का टीका स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को लगाया जाए. उन्होंने बताया कि इसको लेकर डेटा बैंक तैयार किया जा रहा है जिसके तहत निजी और सरकारी क्षेत्रों में काम करने वाले डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों का डेटा तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि जनपद में 5,900 सरकारी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी हैं जिसमें 336 निजी अस्पताल के डॉक्टर भी शामिल हैं. डेटा बैंक तैयार कर शासन को भेजा जाएगा और शासन के माध्यम से केंद्र सरकार को डेटा उपलब्ध होगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा ऐसे लोगों का भी विवरण इकट्ठा किया जा रहा है जो कोविड-19 वैक्सीन का टीका घूम-घूम कर लगा सकें.

सोमेश्वर में पुलिस कर रही जागरूक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के दिशा निर्देशों के अनुरूप सोमेश्वर पुलिस थाने के कर्मचारियों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस के जवान क्षेत्र में कई दिनों से जन जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं.

someshwar police
सोमेश्वर पुलिस का कोरोना से बचाव का संदेश.

सड़क से गुजरने वाले वाहनों, होटलों ढाबों और अन्य सार्वजनिक स्थलों में कोरोना से बचाव के संदेश लिखे हुए अलग-अलग प्रकार के पोस्टरों को चस्पा कर रहे हैं. लोगों को अल्मोड़ा पुलिस की जनहित से जुड़ी पहल के बारे में जानकारी दे रहे हैं. थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया है कि एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा की पहल पर कोविड-19 से बचाव हेतु जनता को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही लोगों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.