रुद्रप्रयाग: सिद्धपीठों में नौ दिनों से चल रहे शारदीय नवरात्रों का पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया है. इस अवसर पर मंदिरों में पहुंचे भक्तों को जौ से तैयार हरियाली को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया. नवमी पर्व पर मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ दिनभर उमड़ी रही. 15 अक्टूबर से जिले के प्रसिद्ध सिद्धपीठ कालीमठ, कालीशिला, हरियाली देवी एवं मठियाणाखाल मंदिरों में नवरात्र का शुभारंभ हुआ. तब से नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों का पूजन कार्यक्रम किया गया. नवमी पर्व के अवसर पर मां के दर्शनों को पहुंचे भक्तों ने मां से मनौतियों के साथ ही सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर मंदिरों में कीर्तन भजनों के साथ ही मां के जागरों का आयोजन भी किया गया.
मंदिरों में पूजा अर्चना, हवन के साथ ही आरती की गई. मंदिरों में अंतिम दिन भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसको भक्तों ने प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. प्रथम दिन मंदिरों में बोई गई जौ की हरियाली को भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया. इसके अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे पंचायती नवरात्रों का भी पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया है.
ये भी पढ़ेंः Shardiya Navratri 2023 : कालीमठ में उमड़ रही भक्तों की भीड़, विशेष पूजा के कार्यक्रमों की तिथि घोषित
मां काली के पूजा में उमड़ती है भारी भीड़: कालीशिला में मां काली ने रक्तबीज नामक दैत्य का वध किया था. नवमी पर्व पर कालीशिला और कालीमठ में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पुण्य अर्जित करते हैं. कालीशिला के पुजारी ने बताया कि यहां आने से पहले भक्तों को मांस, मदिरा का त्याग करना चाहिए. यह एक सिद्ध स्थल है. जहां पर मां काली के पूजन को लेकर भक्त बड़ी संख्या में आते हैं.
केदारनाथ में भंडारे का आयोजन: वहीं केदारनाथ धाम में नवरात्रों के समापन पर केदारसभा और तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया. सोमवार दोपहर से केदानाथ धाम में बर्फबारी भी शुरू हो गई है. बर्फबारी के बीच भक्तों ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया. केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रों के समापन पर तीर्थ पुरोहित समाज और केदारसभा की ओर से केदारनाथ धाम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. भक्तों ने माता रानी और बाबा के जयकारों के बीच प्रसाद ग्रहण किया.