ETV Bharat / state

BIG NEWS: केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 लोगों की मौत - Helicopter crash in Kedarnath

केदारनाथ के पास बांसबाड़ा से ऊपर गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई है. स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी सीएम अभिनव कुमार ने इसकी पुष्टि की है. हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है. मरने वालों में 3 यात्री गुजरात, 3 यात्री तमिलनाडु और एक मुंबई (पायलट) शामिल हैं.

Helicopter crash in Kedarnath
गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 12:14 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 6:35 PM IST

केदारनाथ: उत्तराखंड में आज बड़ा हादसा हो गया है. दोपहर करीब 12 बजे केदारनाथ से दो किलोमीटर पहले एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि हादसा गरुड़चट्टी में हुआ. हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है. हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 7 लोग सवार थे, जो केदारनाथ से वापस लौट रहे थे. सभी की मौत हो गई है. मरने वालों में तीन पुरुष (पायलट सहित) और चार महिलाएं शामिल हैं. स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी सीएम अभिनव कुमार ने इसकी पुष्टि की है. मृतकों में 3 यात्री गुजरात, 3 यात्री तमिलनाडु के हैं. जबकि, पायलट मुंबई का रहने वाला था. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.

रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. दुर्घटना की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटी-गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी. मिली जानकारी के मुताबिक, आर्यन कंपनी का यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ (Kedarnath Helicopter crash) से श्रद्धालुओं को लेकर वापस लौट रहा था, केदारनाथ से दो किमी पहले ये हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि जिस रास्ते पर ये हादसा हुआ है वो केदारनाथ धाम का पुराना रास्ता था.

गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश.

हेलीकॉप्टर हादसे में मृतकों के नाम

  • अनिल सिंह-पायलट (उम्र 57 वर्ष), निवासी-मुंबई, महाराष्ट्र.
  • उर्वी बराड (उम्र 25 वर्ष), निवासी- भावनगर, गुजरात.
  • कृति बराड (उम्र 30 वर्ष), निवासी- भावनगर, गुजरात.
  • पूर्वा रामानुज (उम्र 26 वर्ष), निवासी- भावनगर, गुजरात.
  • सुजाता (उम्र 56 वर्ष), निवासी- अन्ना नगर, चेन्नई.
  • कला (उम्र 50 वर्ष), निवासी- अन्ना नगर, चेन्नई.
  • प्रेम कुमार (उम्र 63 वर्ष), निवासी- अन्ना नगर, चेन्नई.

केंद्र को सौंपी जाएगी रिपोर्ट: CEO यूकाडा (उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण) सी रविशंकर ने बताया कि हादसे की वजह खराब मौसम ही है. हवा में हेलीकॉप्टर में आग लगी है. पूरे हादसे की जांच की जा रही है. इसके साथ ही प्राइवेट हेली सर्विस की जांच भी होगी. DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) और केंद्र को इस हादसे की रिपोर्ट सौंपी जाएगी.

  • केदारनाथ धाम के पास हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पायलट सहित कई तीर्थयात्रियों के निधन का समाचार बहुत दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।

    — President of India (@rashtrapatibhvn) October 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि केदारनाथ में अभी मौसम खराब है. यहां बर्फबारी हो रही है. इससे पहले साल 2019 में भी केदारनाथ में हेलीकॉप्‍टर क्रैश हुआ था. केदारनाथ से यात्रियों को लेकर फाटा के लिए उड़ान भरते समय हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने से पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी और इस दौरान हेलीकॉप्‍टर क्रैश (Helicopter crash in Kedarnath) हो गया था. वहीं, इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएमओ, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय नागरिक उड्डयन ज्योतिरादित्य सिंधिंया समेत कई लोगों ने दुख जताया है.

  • Anguished by the helicopter crash in Uttarakhand. In this tragic hour, my thoughts are with the bereaved families: PM @narendramodi

    — PMO India (@PMOIndia) October 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अखाड़ा परिषद ने जताया दुख: केदारनाथ हेलीकॉप्ट हादसे पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्रपुरी महाराज ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से मृतकों की आत्मशांति तथा उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.

  • केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए है।

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केदारनाथ: उत्तराखंड में आज बड़ा हादसा हो गया है. दोपहर करीब 12 बजे केदारनाथ से दो किलोमीटर पहले एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि हादसा गरुड़चट्टी में हुआ. हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है. हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 7 लोग सवार थे, जो केदारनाथ से वापस लौट रहे थे. सभी की मौत हो गई है. मरने वालों में तीन पुरुष (पायलट सहित) और चार महिलाएं शामिल हैं. स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी सीएम अभिनव कुमार ने इसकी पुष्टि की है. मृतकों में 3 यात्री गुजरात, 3 यात्री तमिलनाडु के हैं. जबकि, पायलट मुंबई का रहने वाला था. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.

रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. दुर्घटना की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटी-गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी. मिली जानकारी के मुताबिक, आर्यन कंपनी का यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ (Kedarnath Helicopter crash) से श्रद्धालुओं को लेकर वापस लौट रहा था, केदारनाथ से दो किमी पहले ये हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि जिस रास्ते पर ये हादसा हुआ है वो केदारनाथ धाम का पुराना रास्ता था.

गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश.

हेलीकॉप्टर हादसे में मृतकों के नाम

  • अनिल सिंह-पायलट (उम्र 57 वर्ष), निवासी-मुंबई, महाराष्ट्र.
  • उर्वी बराड (उम्र 25 वर्ष), निवासी- भावनगर, गुजरात.
  • कृति बराड (उम्र 30 वर्ष), निवासी- भावनगर, गुजरात.
  • पूर्वा रामानुज (उम्र 26 वर्ष), निवासी- भावनगर, गुजरात.
  • सुजाता (उम्र 56 वर्ष), निवासी- अन्ना नगर, चेन्नई.
  • कला (उम्र 50 वर्ष), निवासी- अन्ना नगर, चेन्नई.
  • प्रेम कुमार (उम्र 63 वर्ष), निवासी- अन्ना नगर, चेन्नई.

केंद्र को सौंपी जाएगी रिपोर्ट: CEO यूकाडा (उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण) सी रविशंकर ने बताया कि हादसे की वजह खराब मौसम ही है. हवा में हेलीकॉप्टर में आग लगी है. पूरे हादसे की जांच की जा रही है. इसके साथ ही प्राइवेट हेली सर्विस की जांच भी होगी. DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) और केंद्र को इस हादसे की रिपोर्ट सौंपी जाएगी.

  • केदारनाथ धाम के पास हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पायलट सहित कई तीर्थयात्रियों के निधन का समाचार बहुत दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।

    — President of India (@rashtrapatibhvn) October 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि केदारनाथ में अभी मौसम खराब है. यहां बर्फबारी हो रही है. इससे पहले साल 2019 में भी केदारनाथ में हेलीकॉप्‍टर क्रैश हुआ था. केदारनाथ से यात्रियों को लेकर फाटा के लिए उड़ान भरते समय हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने से पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी और इस दौरान हेलीकॉप्‍टर क्रैश (Helicopter crash in Kedarnath) हो गया था. वहीं, इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएमओ, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय नागरिक उड्डयन ज्योतिरादित्य सिंधिंया समेत कई लोगों ने दुख जताया है.

  • Anguished by the helicopter crash in Uttarakhand. In this tragic hour, my thoughts are with the bereaved families: PM @narendramodi

    — PMO India (@PMOIndia) October 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अखाड़ा परिषद ने जताया दुख: केदारनाथ हेलीकॉप्ट हादसे पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्रपुरी महाराज ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से मृतकों की आत्मशांति तथा उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.

  • केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए है।

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Oct 18, 2022, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.