रुद्रप्रयाग: जिले के अगस्त्यमुनि और विजयनगर में गुरुवार देर रात हुई भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के बाद छोटे-छोटे गदेरे भी उफान पर आ गए हैं. जिससे लोगों के घरों और दुकानों में पानी भर गया है. साथ ही एक मकान टूटने और एक गाय के बहने की भी खबर है.
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को सूचना देने के लिए फोन किया गया था, लेकिन थाने में किसी ने फोन नहीं उठाया.
जिले के अगस्त्यमुनि और विजयनगर में गुरूवार देर रात भारी बारिश के बाद कई गेदरे उफान पर बहने लगे. विजयनगर में ज्वालामुखी गदेरे का पानी आधा दर्जन दुकानों के अंदर घुस गया. वहीं बसंत विहार में स्टेट बैंक कॉलोनी और ब्लॉक रोड में कई घरों में पानी घुस गया है. साथ ही कई लोगों के घरों की दीवार भी टूटने की सूचना मिली है.
पढ़ें: विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश, पति के हाथ की कटी नस
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर खड़ी कई बाइकों को भी पानी के सैलाब से नुकसान हुआ है. साथ ही पुलिस को घटना की सूचना देने के लिए फोन किया गया था, लेकिन थाने में किसी ने फोन नहीं उठाया. जबकि आपदा सीजन में पुलिस समेत सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है.
उधर, मंदाकिनी और अलकनंदा नदी भी खतरे के निशान पर बह रही है. नगर पालिका की ओर से लोगों को सचेत किया जा रहा है. हालांकि, बिजली न होने के कारण नुकसान का सही आंकलन अभी नहीं लगाया जा सका है.