रुद्रप्रयाग: इन दिनों ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे को चौड़ा किया जा रहा है. हाईवे के अन्य मार्गों पर स्थित सार्वजनिक स्थलों को पूर्व में ही चिन्हित किया गया था. जिसके चलते रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार मेंं पौराणिक हनुमान मंदिर को हटा दिया गया है. अब एक विशालकाय पीपल के पेड़ को हटाने की तैयारी की जा रही है.
हालांकि, व्यापारियों के साथ वार्ता करके पूर्व में ही हनुमानजी की मूर्ति को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया था. इस मंदिर के स्थान पर दूसरी जगह हनुमान मंदिर बनाया जाएगा. मंदिर से सटा हुआ एक पौराणिक पीपल का पेड़ है. इस पेड़ को भी यहां से हटाया जा रहा है.
पढ़ें: बेरोजगारी दर में जबरदस्त गिरावट, मनरेगा से 3.3 करोड़ परिवारों को हुआ फायदा
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि, हनुमान मंदिर को हटाए जाने से बाजार की भव्यता ही खत्म हो गई है. यहां पर वर्षों से स्थापित हनुमान मंदिर को सड़क चौड़ीकरण के लिए हटाया गया है.