रुद्रप्रयाग: गुप्तकाशी पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्द्धनी सुमन ने कोतवाली सोनप्रयाग का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कोतवाली परिसर, कार्यालय और बैरक के साथ भोजनालय का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय अभिलेख संबंधी विवरण एवं समस्त राजकीय संपत्ति का बारीकी से निरीक्षण किया.
सीओ सुमन ने कोतवाली से संचालित होने वाले सीसीटीएनएस एवं अन्य ऑनलाइन पोर्टल एनसीआरपी का भी निरीक्षण कर लंबित प्रकरणों का जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए. कोतवाली को आवंटित शस्त्र एवं एम्युनिशन की साफ सफाई चेक भी की. उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया कि समय-समय पर शस्त्रों की हैंडलिंग एवं साफ सफाई किया जाए. वर्तमान में प्रचलित माल के निस्तारण की समीक्षा की गई.
ये भी पढ़ें: वाल्मीकि समाज और व्यापारी आमने-सामने, पुलिस प्रशासन ने शांत कराया मामला
उन्होंने कोतवाली को आवंटित आपदा प्रबंधन उपकरणों का निरीक्षण करते हुए कार्मिकों से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को एसडीआरएफ के सहयोग से थाना कार्मिकों को आपदा प्रबंधन उपकरणों के बारे में प्रशिक्षण करवाने के निर्देश दिए. साथ ही आगामी केदारनाथ यात्रा को लेकर पुलिस विभाग से संबंधित आवश्यक तैयारियां किए जाने का निर्देश दिया.
वहीं, दूसरी ओर रुद्रप्रयाग पुलिस एवं परिवहन विभाग ने जवाड़ी बाईपास पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 17 वाहनों का चालान किया गया. साथ ही लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक भी किया गया. यातायात पुलिस ने 12 और परिवहन विभाग ने 5 वाहनों के चालान किए.