रुद्रप्रयाग: जनपद के तमिंड गांव के जंगल में एक गुलदार मृत अवस्था में मिला है. वन विभाग ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही गुलदार की मौत की असली वजह का पता चल पायेगा.
जानकारी के अनुसार बुधवार को तमिंड गांव के कुछ ग्रामीण जंगल जा रहे थे. इस दौरान गांव से कुछ दूरी पर रास्ते में गुलदार मृत अवस्था में पड़ा दिखाई दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी. गुलदार के शरीर पर कई चोट के निशान भी मौजूद हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवत गुलदार और जंगली सूअर के बीच आपसी संघर्ष में गुलदार की मौत हुई होगी.
पढ़ें- IMA ने CM धामी को लिखा पत्र, कांवड़ यात्रा को रद्द करने की मांग
घटना की सूचना मिलने पर रेंजर यशवंत सिंह चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया क्षेत्र में कई गुलदार देखे जा रहे हैं. कुछ दिन पूर्व गांव के एक युवक पर भी गुलदार ने हमला किया था. युवक ने किसी तरह अपनी जान बचाई थी.