रुद्रप्रयाग: गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ लेने से वंचित छात्राओं के लिए खुशखबरी है. महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से गौरा देवी कन्या धन योजना के फार्म जमा करने की अंतिम तिथि को 17 दिसंबर तक बढ़ा दिया है. ऐसे में छात्राएं और परिजनों ने राहत की सांस ली है. ETV भारत ने मंगलवार को छात्राओं की इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था
ETV भारत की खबर का असरः एक बार फिर उत्तराखंड सरकार ने ETV भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए गौरा देवी कन्या धन योजना पर 'सरकार की लापरवाही के कारण फार्म भरने से वंचित रहीं छात्राओं' को राहत दी है. ईटीवी भारत की खबर का असर होने पर छात्राओं, परिजनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आभार जताया है.
7 दिसंबर थी आखिरी तिथिः गौरतलब है कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से वर्ष 2017 में 12वीं उत्तीर्ण ऐसी बालिकाएं, जिन्हें गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, या आवेदन करने से वंचित रह गई, बालिकाओं के लिए 30 नवंबर को विज्ञप्ति जारी की गई. अभ्यर्थियों से बाल विकास परियोजना कार्यालय से फार्म निशुल्क प्राप्त करने के बाद अपना आवेदन पत्र समस्त अभिलेखों सहित 7 दिसंबर तक जमा करने के लिए कहा गया था.
ये भी पढ़ेंः सरकार की लापरवाही के कारण फार्म भरने से वंचित रहे छात्र, आक्रोश
17 दिसंबर तक बढ़ी तिथिः ऐसे में अभ्यर्थियों के सामने असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. आवेदन पत्र में लगने वाले प्रमाण पत्रों के लिए अभ्यर्थियों को रुद्रप्रयाग में सीएससी सेंटरों के चक्कर लगाने पड़े. जहां 'अपनी सरकार अपना पोर्टल' खराब होने के कारण उनके प्रमाण पत्र नहीं बन पाए. इसके साथ ही अभ्यर्थियों से अनावश्यक प्रमाण पत्र भी मांगे गए, जिन्हें कम समय में बनाना अभ्यर्थियों के लिए मुश्किल था.
ऐसे में विपक्ष के साथ ही छात्र एवं परिजनों ने सरकार से आवेदन पत्र जमा करने की तिथि को बढ़ाने की मांग की. इस पर सरकार ने फार्म जमा करने की तिथि को बढ़ाकर 17 दिसंबर कर दिया गया है. वहीं, कांग्रेस पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार आगामी वर्ष में चुनाव को देखते हुए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. इससे जनता को परेशान होना पड़ रहा है.