ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में नौकरी दिलाने वाला गिरोह सक्रिय, ग्राम प्रधानों से करा रहे ऐसा काम - रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी वंदना चौहान

शातिर ठगों ने भोले-भाले ग्रामीणों से पैसे ऐंठने के लिए नया तरीका निकाला है. ग्राम प्रधानों को प्रार्थना पत्र और फॉर्म भेजा गया है, जिसमें पांच अभ्यर्थियों का चयन कर उनसे एक हजार का बैंक ड्राफ्ट भेजने के लिए कहा गया है.

Rudraprayag Latest News
रुद्रप्रयाग न्यूज
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 9:47 PM IST

रुद्रप्रयाग: लॉकडाउन के बाद करोड़ों लोगों की नौकरी चली गई है, जिसके बाद नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं. ठगों ने भोले-भाले ग्रामीणों से पैसे ऐंठने के लिए नया तरीका निकाला है. ग्राम प्रधानों को प्रार्थना पत्र और फॉर्म भेजकर नौकरी का झांसा दिया जा रहा है.

दरअसल, इन दिनों ग्राम प्रधानों को एक प्रार्थना पत्र भेजा जा रहा है, जिसमें लिखा गया है कि राष्ट्रीय ग्रामीण युवा प्रशिक्षण एवं सेवायोजन योजना के तहत प्रौढ़ एवं समग्र शिक्षा विस्तार योजना के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अध्यापन कार्य हेतु पांच शिक्षित युवक-युवतियों की नियुक्ति की जानी है. चयनित अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 वर्ष और शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल, इंटर मीडिएट या स्नातक मांगी गई है.

Rudraprayag Latest News
ग्राम प्रधानों को भेजा गया फर्जी नौकरी फॉर्म.

प्रार्थना पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि ग्राम प्रधान पांच अभ्यर्थियों का चयन कर प्रार्थना पत्र पर उनका आवेदन कराएं और प्रत्येक आवेदनकर्ता से पंजीकरण हेतु एक हजार रुपये दिशा इंटरप्राइजेज के नाम बैंक ड्राफ्ट भेजे. भरे गए फॉर्म और बैंक ड्राफ्ट को सदत पश्चिमी, कुंदरकी निवासी जितेंद्र कुमार के नाम भेजने के लिए कहा गया है.

पढ़ें- धार्मिक स्थलों पर पूजा के लिए अपनाना होगा सामाजिक दूरी का 'मंत्र'

इस संबंध में जिलाधिकारी वंदना चौहान ने इसे पूरी तरह फर्जी बताया है. उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों के सजग और जागरुक रहने से ही ठगी से बचा जा सकता है.

रुद्रप्रयाग: लॉकडाउन के बाद करोड़ों लोगों की नौकरी चली गई है, जिसके बाद नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं. ठगों ने भोले-भाले ग्रामीणों से पैसे ऐंठने के लिए नया तरीका निकाला है. ग्राम प्रधानों को प्रार्थना पत्र और फॉर्म भेजकर नौकरी का झांसा दिया जा रहा है.

दरअसल, इन दिनों ग्राम प्रधानों को एक प्रार्थना पत्र भेजा जा रहा है, जिसमें लिखा गया है कि राष्ट्रीय ग्रामीण युवा प्रशिक्षण एवं सेवायोजन योजना के तहत प्रौढ़ एवं समग्र शिक्षा विस्तार योजना के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अध्यापन कार्य हेतु पांच शिक्षित युवक-युवतियों की नियुक्ति की जानी है. चयनित अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 वर्ष और शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल, इंटर मीडिएट या स्नातक मांगी गई है.

Rudraprayag Latest News
ग्राम प्रधानों को भेजा गया फर्जी नौकरी फॉर्म.

प्रार्थना पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि ग्राम प्रधान पांच अभ्यर्थियों का चयन कर प्रार्थना पत्र पर उनका आवेदन कराएं और प्रत्येक आवेदनकर्ता से पंजीकरण हेतु एक हजार रुपये दिशा इंटरप्राइजेज के नाम बैंक ड्राफ्ट भेजे. भरे गए फॉर्म और बैंक ड्राफ्ट को सदत पश्चिमी, कुंदरकी निवासी जितेंद्र कुमार के नाम भेजने के लिए कहा गया है.

पढ़ें- धार्मिक स्थलों पर पूजा के लिए अपनाना होगा सामाजिक दूरी का 'मंत्र'

इस संबंध में जिलाधिकारी वंदना चौहान ने इसे पूरी तरह फर्जी बताया है. उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों के सजग और जागरुक रहने से ही ठगी से बचा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.