ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर लगाए आरोप कहा- आपदा में आलीशान भवन भी नहीं आया कोई काम

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने प्रशासनिक अधिकारियों पर भाजपा के एजेंट के तौर पर कार्य करने का आरोप लगाया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 12:54 PM IST

रुद्रप्रयाग: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने प्रशासनिक अधिकारियों पर भाजपा के एजेंट के तौर पर कार्य करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनपद आगमन पर जिलाधिकारी से लेकर पुलिस अधीक्षक को भाजपा कार्यालय में बुलाया गया. नोटबंदी के दौरान जनता से लूटे गए पैंसों से भाजपा ने रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में करोड़ों की लागत तिमंजिला भवन तैयार किया है. जो आपदा के समय कुछ भी काम नहीं आया. देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को सड़कों पर रात काटनी पड़ी और भाजपा कार्यकर्ता मजे लूटने तक सीमित रहे. तीर्थयात्रियों की मदद के लिए भाजपा का एक भी कार्यकर्ता आगे नहीं दिखाई दिया.

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि राज्य में तीन दिन तक हुई बारिश से सरकार का आपदा से निपटने के कोई भी इंतजाम नहीं थे, जिस कारण राज्य वासियों से लेकर चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालु एवं पर्यटकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. आपदा के दौरान जमीन पर न तो सरकार नाम की कोई चीज दिखाई दी और न ही प्रशासनिक अमला. जिसके चलते जनता को किसी भी प्रकार की सहायता मुहैया नहीं हो पाई और पूरा तंत्र फेल साबित हुआ. वहीं दूसरी ओर आपदा में भी कुछ लोगों द्वारा अवसर ढूंढने के प्रयास किए गए और बाहरी प्रदेश से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों से जमकर लूट की गई.

कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप.

कई जगह पर यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि अगर सरकार प्रशासन को कड़ाई से इंतजाम करने के निर्देश करती और प्रशासनिक अमला धरातल पर कार्य करता तो मौसम की मार से पर्यटक और चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से मनमाने पैसे नहीं वसूले जाते.

उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा रुद्रप्रयाग जिले में 1 घंटे की अचानक दौरे पर आकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भाजपा कार्यालय के दर्शन कराए गए. सरकार प्रशासनिक मशीनरी को भाजपा का तंत्र न बनाए. अगर मुख्यमंत्री को आपदा को लेकर बैठक भी करनी थी तो जिला पंचायत सभागार या जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में की बैठक संपन्न कराई जा सकती थी.

उन्होंने कहा कि आखिर नोटबंदी के दौरान भाजपा द्वारा अर्जित की गई संपत्ति में प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाकर मुख्यमंत्री क्या संदेश देना चाहते थे. तीन दिनों तक हुई बारिश से परेशान यात्रियों एवं पर्यटकों को भाजपा के लोग अपने छह करोड़ के कार्यालय में भी रख सकते थे, कुछ यात्रियों को राहत मिलती, मगर भाजपा द्वारा ऐसा नहीं किया गया. क्योंकि उनको जनता के बीच अपने आलीशान कार्यालय की पोल खुलने का डर था.

पढ़ें: CM धामी ने क्षतिग्रस्त गौला पुल का किया निरीक्षण, हाथियों की वजह से 25 मिनट तक रुका रहा काफिला

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को बैठक के नाम पर पार्टी कार्यालय में बुलाना एक गलत परंपरा की शुरुआत की गई है और अधिकरियों द्वारा भी एक पार्टी कार्यालय पर जाकर बैठक में शामिल होना, जो एहसास कराता है. जैसे अधिकारी भी आज भाजपा के एजेंट के रूप में अपनी कार्यप्रणाली का संचालन कर रहे हैं जहां पर न तो जनता और न ही प्रभावित लोग है. वहां पर सिर्फ भाजपा के गिने-चुने कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की मौजूदगी में ही आपदा पर पार्टी कार्यालय में चर्चा और मुख दर्शक के तौर पर जिलाधिकारी और एसपी मौजूद रहे. अधिकारी भाजपा की गुलामी की प्रथा को त्याग दें. वह जनता के दुख दर्द पर मरहम लगाएं और जन समस्याओं को प्राथमिकता दें.

रुद्रप्रयाग: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने प्रशासनिक अधिकारियों पर भाजपा के एजेंट के तौर पर कार्य करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनपद आगमन पर जिलाधिकारी से लेकर पुलिस अधीक्षक को भाजपा कार्यालय में बुलाया गया. नोटबंदी के दौरान जनता से लूटे गए पैंसों से भाजपा ने रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में करोड़ों की लागत तिमंजिला भवन तैयार किया है. जो आपदा के समय कुछ भी काम नहीं आया. देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को सड़कों पर रात काटनी पड़ी और भाजपा कार्यकर्ता मजे लूटने तक सीमित रहे. तीर्थयात्रियों की मदद के लिए भाजपा का एक भी कार्यकर्ता आगे नहीं दिखाई दिया.

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि राज्य में तीन दिन तक हुई बारिश से सरकार का आपदा से निपटने के कोई भी इंतजाम नहीं थे, जिस कारण राज्य वासियों से लेकर चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालु एवं पर्यटकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. आपदा के दौरान जमीन पर न तो सरकार नाम की कोई चीज दिखाई दी और न ही प्रशासनिक अमला. जिसके चलते जनता को किसी भी प्रकार की सहायता मुहैया नहीं हो पाई और पूरा तंत्र फेल साबित हुआ. वहीं दूसरी ओर आपदा में भी कुछ लोगों द्वारा अवसर ढूंढने के प्रयास किए गए और बाहरी प्रदेश से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों से जमकर लूट की गई.

कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप.

कई जगह पर यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि अगर सरकार प्रशासन को कड़ाई से इंतजाम करने के निर्देश करती और प्रशासनिक अमला धरातल पर कार्य करता तो मौसम की मार से पर्यटक और चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से मनमाने पैसे नहीं वसूले जाते.

उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा रुद्रप्रयाग जिले में 1 घंटे की अचानक दौरे पर आकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भाजपा कार्यालय के दर्शन कराए गए. सरकार प्रशासनिक मशीनरी को भाजपा का तंत्र न बनाए. अगर मुख्यमंत्री को आपदा को लेकर बैठक भी करनी थी तो जिला पंचायत सभागार या जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में की बैठक संपन्न कराई जा सकती थी.

उन्होंने कहा कि आखिर नोटबंदी के दौरान भाजपा द्वारा अर्जित की गई संपत्ति में प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाकर मुख्यमंत्री क्या संदेश देना चाहते थे. तीन दिनों तक हुई बारिश से परेशान यात्रियों एवं पर्यटकों को भाजपा के लोग अपने छह करोड़ के कार्यालय में भी रख सकते थे, कुछ यात्रियों को राहत मिलती, मगर भाजपा द्वारा ऐसा नहीं किया गया. क्योंकि उनको जनता के बीच अपने आलीशान कार्यालय की पोल खुलने का डर था.

पढ़ें: CM धामी ने क्षतिग्रस्त गौला पुल का किया निरीक्षण, हाथियों की वजह से 25 मिनट तक रुका रहा काफिला

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को बैठक के नाम पर पार्टी कार्यालय में बुलाना एक गलत परंपरा की शुरुआत की गई है और अधिकरियों द्वारा भी एक पार्टी कार्यालय पर जाकर बैठक में शामिल होना, जो एहसास कराता है. जैसे अधिकारी भी आज भाजपा के एजेंट के रूप में अपनी कार्यप्रणाली का संचालन कर रहे हैं जहां पर न तो जनता और न ही प्रभावित लोग है. वहां पर सिर्फ भाजपा के गिने-चुने कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की मौजूदगी में ही आपदा पर पार्टी कार्यालय में चर्चा और मुख दर्शक के तौर पर जिलाधिकारी और एसपी मौजूद रहे. अधिकारी भाजपा की गुलामी की प्रथा को त्याग दें. वह जनता के दुख दर्द पर मरहम लगाएं और जन समस्याओं को प्राथमिकता दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.