ETV Bharat / state

स्थानीय युवाओं के हकों के लिये केदारनाथ हेली सेवा संगठन का गठन - Kedarnath Heli Service News

केदारनाथ हेली संगठन स्थानीय युवाओं के रोजगार के लिये पहल करेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि केदारनाथ यात्रा के दौरान केदारघाटी में हवाई सेवाएं संचालित करने वाली हर कम्पनी को कम्पनी में कार्य करने वाले स्थानीय युवाओं को नियुक्ति पत्र देना अनिवार्य होगा.

Kedarnath Heli Service formed
स्थानीय युवाओं के हकों के लिये केदारनाथ हेली सेवा का गठन
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 1:18 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारघाटी में युवाओं को रोजगार से जोड़ने की कवायद तेज हो गई है. केदारघाटी के युवाओं की बैठक कनिष्ठ प्रमुख शैलेन्द्र सिंह कोटवाल की अध्यक्षता में जामू गांव के धतोरिया में सम्पन्न हुई. बैठक में केदारनाथ हेली सेवा संगठन का गठन करते हुए युवाओं को जिम्मेदारी दी गयी तथा क्षेत्र हित तथा आगामी केदारनाथ यात्रा को सुगम बनाने के लिए अनेक प्रस्ताव पारित किये गये.

बैठक में निर्णय लिया गया कि केदारनाथ यात्रा के दौरान केदारघाटी में हवाई सेवाएं संचालित करने वाली हर एक कम्पनी को कम्पनी में कार्य करने वाले स्थानीय युवाओं को नियुक्ति पत्र देना अनिवार्य होगा. यह भी निर्णय लिया गया कि हवाई सेवाओं में केदारनाथ में तैनात युवाओं को कम से कम 1500 रुपये प्रतिदिन तथा गुप्तकाशी, मैखण्डा, फाटा, शेरसी तथा सोनप्रयाग क्षेत्रों में तैनात युवाओं को प्रतिदिन 1000 रुपये मानदेय अनिवार्य देना होगा.

पढ़ें-काशीपुर: वेल्डिंग करते समय टैंकर फटा, कारीगर गंभीर रूप से घायल

यदि डयूटी के दौरान युवाओं को किसी प्रकार की परेशानियां होती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी हवाई कम्पनी की होगी. केदार घाटी में संचालित हवाई सेवाओं में तैनात स्थानीय युवाओं की ड्यूटी का समय निर्धारित किया जाना चाहिए. अतिरिक्त ड्यूटी करने पर हवाई कम्पनी द्वारा अतिरिक्त मानदेय सुनिश्चित करना चाहिये. यह भी निर्णय लिया गया कि यदि किसी भी हवाई कम्पनी द्वारा स्थानीय युवाओं के हितों की अनदेखी की तो केदारनाथ हेली सेवा संगठन हवाई कम्पनी के विरुद्ध आन्दोलन की रणनीति तय कर सकता है.

रुद्रप्रयाग: केदारघाटी में युवाओं को रोजगार से जोड़ने की कवायद तेज हो गई है. केदारघाटी के युवाओं की बैठक कनिष्ठ प्रमुख शैलेन्द्र सिंह कोटवाल की अध्यक्षता में जामू गांव के धतोरिया में सम्पन्न हुई. बैठक में केदारनाथ हेली सेवा संगठन का गठन करते हुए युवाओं को जिम्मेदारी दी गयी तथा क्षेत्र हित तथा आगामी केदारनाथ यात्रा को सुगम बनाने के लिए अनेक प्रस्ताव पारित किये गये.

बैठक में निर्णय लिया गया कि केदारनाथ यात्रा के दौरान केदारघाटी में हवाई सेवाएं संचालित करने वाली हर एक कम्पनी को कम्पनी में कार्य करने वाले स्थानीय युवाओं को नियुक्ति पत्र देना अनिवार्य होगा. यह भी निर्णय लिया गया कि हवाई सेवाओं में केदारनाथ में तैनात युवाओं को कम से कम 1500 रुपये प्रतिदिन तथा गुप्तकाशी, मैखण्डा, फाटा, शेरसी तथा सोनप्रयाग क्षेत्रों में तैनात युवाओं को प्रतिदिन 1000 रुपये मानदेय अनिवार्य देना होगा.

पढ़ें-काशीपुर: वेल्डिंग करते समय टैंकर फटा, कारीगर गंभीर रूप से घायल

यदि डयूटी के दौरान युवाओं को किसी प्रकार की परेशानियां होती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी हवाई कम्पनी की होगी. केदार घाटी में संचालित हवाई सेवाओं में तैनात स्थानीय युवाओं की ड्यूटी का समय निर्धारित किया जाना चाहिए. अतिरिक्त ड्यूटी करने पर हवाई कम्पनी द्वारा अतिरिक्त मानदेय सुनिश्चित करना चाहिये. यह भी निर्णय लिया गया कि यदि किसी भी हवाई कम्पनी द्वारा स्थानीय युवाओं के हितों की अनदेखी की तो केदारनाथ हेली सेवा संगठन हवाई कम्पनी के विरुद्ध आन्दोलन की रणनीति तय कर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.