ETV Bharat / state

अगस्त्यमुनि में आयोजित फूलदेई महोत्सव का समापन, विजेताओं को मिला सम्मान और नकद पुरस्कार - रुद्रप्रयाग फूलदेई महोत्सव

रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि में दस्तक परिवार द्वारा आयोजित फूलदेई महोत्सव का रंगारंग समापन हो गया है. फूलदेई महोत्सव में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों की टीमों के सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया. इस मौके पर स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार दिए गए.

Phool Dei organized
रुद्रप्रयाग समाचार
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 1:04 PM IST

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि में आयोजित फूलदेई महोत्सव और शोभा यात्रा के लिए चला फुल्यारी फूल डाल्योंला, अपणा घोघा खूब नचैला आदि गीत गाते हुए फुलारी बच्चों की टोलियों ने धूम मचा कर रख दी. फूलदेई महोत्सव में रुद्रप्रयाग जिले के अलग-अलग क्षेत्रों की 35 टीमों के 300 से ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया.

Phool Dei festival
फूलदेई महोत्सव में बच्चे

फूलदेई महोत्सव का समापन: खेल मैदान अगस्त्यमुनि से शुरू हुई घोघा सांस्कृतिक जात्रा विजयनगर और अगस्त्यमुनि बाजार होते हुए खेल मैदान में संपन्न हुई. सांस्कृतिक यात्रा के बाद खेल मैदान में घोघा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजित हुई. प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालाय मूसाढुंग की टीम ने पहला, राजकीय इंटर कॉलेज कंडारा की टीम ने दूसरा और ओजस्वी घोघा टीम विजयनगर को तीसरा स्थान मिला. इन टीमों को स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार दिया गया.

Phool Dei festival
फूलदेई महोत्सव में सम्मानित टीमें

विजेताओं को मिला पुरस्कार: सर्वोत्तम घोघा टीम का पुरस्कार मैखंडा की टीम ने प्राप्त किया. महोत्सव में बाल विकास विभाग रुद्रप्रयाग ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत अपना सहयोग दिया. भाग लेने वाली टीमों और बच्चों को स्मृति चिन्ह दिए गए. रिन्यू पावर प्रोजेक्ट ने सभी भाग लेने वाले सदस्यों के लिए भोजन का प्रबंध किया था. इस मौके पर दस्तक परिवार ने उत्तराखंड की पहली कथा वाचिका साध्वी राधिका जोशी, लोकगायिका आरती गुसाईं और गुलदार से भिड़ जाने वाली वीरांगना मंजू देवी को 'उम्मीदों के पहाड़' सम्मान से सम्मानित किया.

Phool Dei festival
फूलदेई महोत्सव में नकद पुरस्कार भी दिया गया

जिलाधिकारी ने ये कहा: मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहने चाहिए. डीएम ने दस्तक परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम को नई संस्कृति को पुरानी संस्कृति से जोड़ने की एक महत्वपूर्ण पहल बताया. डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि ये कार्यक्रम अपनी जड़ों से जोड़ने का प्रयास ही है. आयोजन समिति के सदस्य हरीश गुसाईं और दीपक बेंजवाल ने इसे नई पीढ़ी को रूबरू करवाने और उन्हें जोड़ने का भी प्रयास बताया.
ये भी पढें: Phooldei Festival 2023: उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया जा रहा है फूलदेई का त्यौहार, ये है विशेषता

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नपं अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल ने कहा कि ऐसा बड़ा आयोजन होने से हमारे नगर का गौरव बढ़ा है. कालिका कांडपाल ने मेहमानों का स्वागत किया. उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार जताया. कार्यक्रम का संचालन गिरीश बेंजवाल एवं कुसुम भट्ट ने संयुक्त रूप से किया. पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि के एनएसएस स्वयं सेवकों ने भी सहयोग दिया.

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि में आयोजित फूलदेई महोत्सव और शोभा यात्रा के लिए चला फुल्यारी फूल डाल्योंला, अपणा घोघा खूब नचैला आदि गीत गाते हुए फुलारी बच्चों की टोलियों ने धूम मचा कर रख दी. फूलदेई महोत्सव में रुद्रप्रयाग जिले के अलग-अलग क्षेत्रों की 35 टीमों के 300 से ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया.

Phool Dei festival
फूलदेई महोत्सव में बच्चे

फूलदेई महोत्सव का समापन: खेल मैदान अगस्त्यमुनि से शुरू हुई घोघा सांस्कृतिक जात्रा विजयनगर और अगस्त्यमुनि बाजार होते हुए खेल मैदान में संपन्न हुई. सांस्कृतिक यात्रा के बाद खेल मैदान में घोघा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजित हुई. प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालाय मूसाढुंग की टीम ने पहला, राजकीय इंटर कॉलेज कंडारा की टीम ने दूसरा और ओजस्वी घोघा टीम विजयनगर को तीसरा स्थान मिला. इन टीमों को स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार दिया गया.

Phool Dei festival
फूलदेई महोत्सव में सम्मानित टीमें

विजेताओं को मिला पुरस्कार: सर्वोत्तम घोघा टीम का पुरस्कार मैखंडा की टीम ने प्राप्त किया. महोत्सव में बाल विकास विभाग रुद्रप्रयाग ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत अपना सहयोग दिया. भाग लेने वाली टीमों और बच्चों को स्मृति चिन्ह दिए गए. रिन्यू पावर प्रोजेक्ट ने सभी भाग लेने वाले सदस्यों के लिए भोजन का प्रबंध किया था. इस मौके पर दस्तक परिवार ने उत्तराखंड की पहली कथा वाचिका साध्वी राधिका जोशी, लोकगायिका आरती गुसाईं और गुलदार से भिड़ जाने वाली वीरांगना मंजू देवी को 'उम्मीदों के पहाड़' सम्मान से सम्मानित किया.

Phool Dei festival
फूलदेई महोत्सव में नकद पुरस्कार भी दिया गया

जिलाधिकारी ने ये कहा: मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहने चाहिए. डीएम ने दस्तक परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम को नई संस्कृति को पुरानी संस्कृति से जोड़ने की एक महत्वपूर्ण पहल बताया. डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि ये कार्यक्रम अपनी जड़ों से जोड़ने का प्रयास ही है. आयोजन समिति के सदस्य हरीश गुसाईं और दीपक बेंजवाल ने इसे नई पीढ़ी को रूबरू करवाने और उन्हें जोड़ने का भी प्रयास बताया.
ये भी पढें: Phooldei Festival 2023: उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया जा रहा है फूलदेई का त्यौहार, ये है विशेषता

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नपं अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल ने कहा कि ऐसा बड़ा आयोजन होने से हमारे नगर का गौरव बढ़ा है. कालिका कांडपाल ने मेहमानों का स्वागत किया. उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार जताया. कार्यक्रम का संचालन गिरीश बेंजवाल एवं कुसुम भट्ट ने संयुक्त रूप से किया. पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि के एनएसएस स्वयं सेवकों ने भी सहयोग दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.