रुद्रप्रयाग: गढ़वाल के विभिन्न जिलों में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी समेत तीन चोरी के वाहन बरामद किए हैं. रुद्रप्रयाग समेत टिहरी, देहरादून व चमोली में वाहन चोरी की घटनाओं में पुलिस इन पांचों आरोपियों की संलिप्तता बता रही है.
बीते 18 जनवरी को रुद्रप्रयाग शहर से एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी चोरी होने की घटनाएं पुलिस के प्रकाश में आई थी. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सभी आरोपियों को 26 जनवरी को साकनीधार बछेलीखाल टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पच्चीस सौ रुपए का इनाम दिया है.
ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र का बड़ा बयान- किसान आंदोलन में मिले पाकिस्तानी हाथ के सबूत
पुलिसकर्मी सम्मेलन में आईजी गढ़वाल
आईजी रेंज गढ़वाल नीरू गर्ग ने रुद्रप्रयाग पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की और उनकी समस्याएं पूछीं. इसके अलावा जनसंवाद कार्यक्रम में स्थानीय लोगों से संवाद किया और बेहतर पुलिसिंग के लिए उनसे सुझाव भी मांगा.
इस दौरान नीरू गर्ग ने कहा कि जनता और पुलिस के बीच आपसी तालमेल होना चाहिए. पुलिस से सिर्फ अपराधियों को भय होना चाहिए, न कि जनता को. उन्होंने कहा कि अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. जनता और पुलिस कर्मियों की जो भी समस्याएं हैं, वह अवगत करा सकते हैं.