रुद्रपयाग: फायर सीजन शुरू होते ही उत्तराखंड के जंगल धधकने लगे हैं. बुधवार को रुद्रपयाग जिला मुख्यालय से लगे गुलाबराय मैदान के पास दोपहर को भीषण आग लग गई थी. तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है, जो रिहायशी इलाकों के लिए खतरा बनती जा रहा है. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पाया. लेकिन कुछ देर बाद ही आग फिर सुलग गई.
पढ़ें- 61 साल का हुआ उत्तरकाशी, 6 दशक बाद भी मूलभूत सुविधाओं की कमी
दोबारा आग पर काबू पाने में वन विभाग के पसीने छूट गए है. स्थानीय लोगों के मुताबिक दोपहर को दो अज्ञात युवाओं ने ये आग लगाई थी. जिसे वनकर्मियों ने बुझाया था, लेकिन आग दोबारा धधक गई थी.