ETV Bharat / state

जंगल की आग में घिरा उमरानारायण मंदिर परिसर, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

क्षेत्र के जंगलों में लगी आग मंगलवार को उमरानारायण मंदिर परिसर तक पहुंच गई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

उमरानारायण मंदिर परिसर में लगी आग.
author img

By

Published : May 28, 2019, 11:45 PM IST

रुद्रप्रयाग: नगर के उमरानारायण मंदिर में इन दिनों धार्मिक अनुष्ठान चल रहा है. वहीं क्षेत्र के जंगलों में लगी आग मंगलवार को मंदिर परिसर तक पहुंच गई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

उमरानारायण मंदिर परिसर में लगी आग पर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.

जानकारी के अनुसार उमरानारायण मंदिर परिसर में मंगलवार को अनुष्ठान चल रहा था. तभी अचानक आस-पास के जंगलों में लगी आग मंदिर परिसर तक फैल गई. अनुष्ठान में मौजूद लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.

बता दें कि क्षेत्र के जंगलों में लम्बे समय से आग लगी हुई है. आए दिन आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. जिसके चलते क्षेत्र में चारों तरफ धुएं का गुबार छाया हुआ है. इससे प्रदूषण के चलते स्थानीय लोगों को आंखों में जलन, खुजली, खांसी, नजला जैसी शारीरिक दिक्कतें हो रही हैं. साथ ही आग के चलते तापमान भी बढ़ रहा है.

ग्रामीण दशरथ सिंह बिष्ट ने बताया कि परिसर के पास के जंगल में अराजक तत्वों ने आग लगाई थी. तेज हवा के चलते आग कुछ ही देर में मंदिर परिसर तक पहुंच गई. उन्होंने कहा कि यदि यह घटना रात्रि की होती तो अधिक नुकसान हो सकता था.

दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि आग से अधिकांश वन क्षेत्र जलकर राख हो चुके हैं. वन महकमे को आग की सूचना देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है. आखिरकार ग्रामीणों को ही आग बुझानी पड़ती है.

रुद्रप्रयाग: नगर के उमरानारायण मंदिर में इन दिनों धार्मिक अनुष्ठान चल रहा है. वहीं क्षेत्र के जंगलों में लगी आग मंगलवार को मंदिर परिसर तक पहुंच गई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

उमरानारायण मंदिर परिसर में लगी आग पर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.

जानकारी के अनुसार उमरानारायण मंदिर परिसर में मंगलवार को अनुष्ठान चल रहा था. तभी अचानक आस-पास के जंगलों में लगी आग मंदिर परिसर तक फैल गई. अनुष्ठान में मौजूद लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.

बता दें कि क्षेत्र के जंगलों में लम्बे समय से आग लगी हुई है. आए दिन आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. जिसके चलते क्षेत्र में चारों तरफ धुएं का गुबार छाया हुआ है. इससे प्रदूषण के चलते स्थानीय लोगों को आंखों में जलन, खुजली, खांसी, नजला जैसी शारीरिक दिक्कतें हो रही हैं. साथ ही आग के चलते तापमान भी बढ़ रहा है.

ग्रामीण दशरथ सिंह बिष्ट ने बताया कि परिसर के पास के जंगल में अराजक तत्वों ने आग लगाई थी. तेज हवा के चलते आग कुछ ही देर में मंदिर परिसर तक पहुंच गई. उन्होंने कहा कि यदि यह घटना रात्रि की होती तो अधिक नुकसान हो सकता था.

दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि आग से अधिकांश वन क्षेत्र जलकर राख हो चुके हैं. वन महकमे को आग की सूचना देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है. आखिरकार ग्रामीणों को ही आग बुझानी पड़ती है.

आग के गुबार से रुद्रप्रयाग जिले में छाया धुंआ
शारीरिक बीमारियों ने लिया जन्म, गर्मी का प्रकोप बढ़ा
उत्तराखण्ड डेस्क
स्लग - आग
रिपोर्ट - रोहित डिमरी/28 मई 2019/रुद्रप्रयाग/एवीबी
एंकर - रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के आसपास समेत कई गांवों के जंगल बीते दिनों से आग के कारण धधक रहे हैं। जिले में चारों तरफ धुंए का गुबार छाया हुआ है, जिससे लोगों को कई प्रकार की शारीरिक परेशानियां हो रही हैं। साथ ही गर्मी का प्रकोप भी बढ़ रहा है।
रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के अंतर्गत पूर्वी व पश्चिमी जखोली सहित रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि और खांकरा रेंज के जंगल बीते कई दिनों से धंू-धंूकर जल रहे हैं। यहां वनाग्नि के कहर से लाखों की वन संपदा जलकर राख हो चुकी है। जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर उमरानारायण मंदिर परिसर तक जंगल की आग पहुंचने पर ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। इन दिनों यहां धार्मिक अनुष्ठान चल रहा है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। स्थानीय दशरथ सिंह बिष्ट, दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि अराजक तत्वों द्वारा लगाई गई आग, तेज हवा के चलते कुछ ही देर में मंदिर परिसर के समीप तक पहुंच गई। अगर घटना देर रात्रि की होती तो नुकसान अधिक हो सकता था। आग से अधिकांश वन क्षेत्र जलकर राख हो चुका है। उन्होंने कहा कि वन महकमे को सूचित किये जाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। वन महकमा सोया है और ग्रामीण आग बुझाने में लगे हैं। इधर, वनाग्नि के चलते पूरे जनपद के वातावरण में धुंए का गुबार फैला हुआ है, जिस कारण वातावरण प्रदूषित हो रहा है। धुंए के गुबार से गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है। इस समस्या से लोगों को आंखों में जलन, खुजली, खांसी, जुखाम सहित अन्य कई शारीरिक दिक्कतें हो रही हैं।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.