रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय के निकट रैंतोली स्थित नगर पालिका के कूड़ा डंपिंग जोन में आग लगने से चारों तरफ धुआं फैल गया. जिसके कारण पर्यावरण प्रदूषण भी काफी बढ़ गया है. धुआं फैलने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है. वहीं, नगर पालिका ने कई घंटों बाद इस आग पर काबू पाया.
बुधवार को नगर पालिका रुद्रप्रयाग के कूड़ा डंपिंग जोन में भीषण आग लगी. हवा में धुआं फैलते ही शहर में विजिबिलिटी भी काफी कम हो गयी और कूड़ा जलने वाले स्थान पर वाहन चालकों को भी कुछ नहीं दिखाई दे रहा था.
पढे़ं- निरंजनी अखाड़े ने संत को किया निष्कासित, परिजनों के संपर्क में रहने का आरोप
भारी मात्रा में कूड़ा जलने से धुआं शहर भर में फैल गया. इससे सामान्य सहित सांस संबंधी बीमार लोगों को दिक्कतें हुई. इसके अलावा कोरोना काल में जहां संक्रमण होने से पहले ही लोगों को फेफड़ों में इन्फेक्शन होने से सांस लेने में परेशानी हो रही है, वहीं यह जहरीला धुआं फैलने से संक्रमितों की परेशानी और बढ़ रही है.
पढे़ं- कमजोर पड़ा कोरोना: मिले 2756 नए संक्रमित, 6674 स्वस्थ्य हुए, 81 मरीजों की मौत
मेरा गांव स्वच्छ गांव के संयोजक भवान सिंह ने बताया कि कूड़ा डंपिंग जोन में भीषण आग लगने के बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हाईवे पर धुंआ-धुंआ होने से लोगों को दिक्कतें हुई, उन्होंने कहा नगर पालिका को कूड़े का सदुपयोग करना चाहिए, ऐसा नहीं कि कूड़े को आग के हवाले किया जाय. इससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचता है.