रुद्रप्रयाग: डीएम मंगेश घिल्डियाल ने सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि वो किसी भी दशा में जिले से बाहर ना जाएं. दरअसल, कई अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा संबंधित विभागाध्यक्ष से जिले से बाहर जाने के लिए अवकाश मांगा जा रहा है. जिस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने कर्मचारी और अधिकारियों को जनपद से बाहर नहीं जाने का आदेश दिया है.
डीएम मंगेश घिल्डियाल के मुताबिक, अधिकारी और कर्मचारी जिला प्रशासन द्वारा दिए गए कामों को पूरा करने के लिए रही बाहर निकले. किसी भी अधिकारी और कर्मचारी द्वारा बिना आवश्यक काम के जिले के बाहर जाने का प्रयास किया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: शिक्षा मंत्री ने निजी स्कूलों को जारी किया आदेश, कहा- अभिभावकों पर फीस का ना बनाए दबाव
डीएम के मुताबिक रुद्रप्रयाग में लॉकडाउन के आवश्यक जरूरी सेवाएं डीजल, पेट्रोल, गैस, सब्जी, राशन एंव खाद्य पदार्थों की आपूर्ति सुचारू रखने के लिए आवश्यक सामानों को लाने वाले वाहनों के आवाजाही पर कोई रोक नहीं लगाई गई है. दुकानों से खाद्य सामग्री की खरीद निर्धारित समय पर ही होगा और जिले में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन होगा.