रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला कार्यालय सभागार में अन्य राज्यों से जनपद में आने वाले और जिले से जाने वाले प्रवासियों की तैयारियों को लेकर बैठक की. जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आने वाले प्रवासियों के लिए गुलाबराय मैदान को स्टेजिंग एरिया बनाया जाएगा, जिसमें तहसील वार, स्वास्थ्य, परिवहन, पूर्ति विभागों के काउंटर बनाये जाएंगे. कार्मिकों की ड्यूटी शिफ्ट वाइज लगाई जाएगी, जिससे आने वाले प्रवासियों को कोई समस्या न हो.
वहीं, प्रत्येक आने वाले प्रवासी के स्वास्थ्य का परीक्षण स्वास्थ्य विभाग करेगा, साथ ही वाहन का नंबर व उससे जाने वाले लोगों का डाटा परिवहन विभाग द्वारा एकत्रित किया जाएगा. स्टेजिंग एरिया से स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत चिन्हित प्रवासी क्वारंटाइन सेंटर को मूव करेंगे. स्टेजिंग एरिया में लोनोवि कि तरफ से बेरिकेडिंग, पर्यटन विभाग कि तरफ से अस्थायी शौचालय, नगरपालिका कि तरफ से लगातार वाहन व स्थल की सैनिटाइजिंग, पुलिस विभाग कि तरफ से समस्त बॉडर्स से निगरानी व सूचना एकत्रित की जाएगी.
पढ़े- अमेरिका : कोरोना के इलाज में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन का इस्तेमाल कर रहे अस्पताल
जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले सभी प्रवासी को गुलाबराय में रिपोर्टिंग करनी होगी, ऐसा न करने वालों के विरुद्ध मुकुदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी, साथ ही आपदा प्रबंधन अधिकारी को सिरोहबगड़ व आवश्यकता अनुसार अन्य स्थलों में सीसीटीवी कैमरे शीघ्र लगाने के निर्देश दिए गए हैं. कन्ट्रोल रूम इंचार्ज को बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना तत्तकाल संबंधित आशा व बीआरटी और सीआरटी टीम को देने के निर्देश भी दिए है, जिससे प्रवासी चिन्हित क्वारंटाइन सेंटर में ही रहें व उसकी निरंतर निगरानी की जा सके.
पढ़े- कोरोना संकटः खुशी और उदासी के साथ घर वापसी, ETV भारत से किया 'दर्द' साझा
जिलाधिकारी ने आगे कहा कि सभी कार्मिक कोरोना के लिए जारी सभी सुरक्षा मानकों का अनुपालन कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने कहा कि नियमानुसार सभी कार्य करे व गाइडलाइन की ब्रीफिंग निम्न स्तर के हर कार्मिक तक हो यह सुनिश्चित किया जाए और सभी अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य करे.