ETV Bharat / state

बाधित बदरीनाथ हाईवे दे रहा हादसों को दावत, DM ने अधिकारियों को किया निर्देशित

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले तीन दिनों से बंद है. डीएम मनुज गोयल ने मार्ग का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया.

badrinath-highway-closed
badrinath-highway-closed
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 12:59 PM IST

रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 में खांकरा के समीप चट्टान के गिरने से बाधित मार्ग का डीएम मनुज गोयल ने निरीक्षण किया. उन्होंने त्वरित गति से कार्य करते हुए मार्ग को खोलने के निर्देश अधिकारियों को दिए. साथ ही फंसे वाहन चालकों के खाने की व्यवस्था कराने व वैकल्पिक मार्ग के माध्यम से उन्हें गंतव्य तक पहुंचाए जाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने क्षतिग्रस्त मार्ग के जल्द खुलने की उम्मीद जताई है. ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग रुद्रप्रयाग से सात किमी दूर नरकोटा के पास तीन दिनों से बंद पड़ा हुआ है. हाईवे पर ऊपरी पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिस कारण हाईवे को खोलने में दिक्कतें हो रही हैं.

जनपद मुख्यालय से करीब आठ किमी दूर नरकोटा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग के बाधित होने से यहां वाहन फंसे हैं. जिसको लेकर जिलाधिकारी ने मंगलवार को यहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मोटर मार्ग खोलने के लिए तीव्र गति से कार्य करने सहित वैकल्पिक मार्गों को उपयोग में लाने और यहां फंसे वाहन चालकों के खाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए.

उन्होंने बताया कि नजदीकी होटलों को सोमवार रात से ही खुलवाने के निर्देश दिए थे. उन्होंने बताया कि मार्ग को जल्द खोलने के प्रयास जारी हैं.

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच में पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण तीन दिन पूर्व बंद हो गया था, जोकि अभी तक नहीं खुल पाया है. हाईवे बंद होने के कारण आम जनता की परेशानियां भी बढ़ गई हैं. साथ ही पिछले तीन दिनों से रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में आवश्यक सामग्री ढोने वाले भारी वाहन भी राजमार्ग पर फंसे हुए हैं. भारी वाहनों की हाईवे किनारे लंबी कतार लगी हुई हैं.

पढ़ें: पिथौरागढ़ के मनीष ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा

वहीं दूसरी ओर छोटे वाहनों को पुलिस की ओर से वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है. जो लोग अपने वाहनों से होकर श्रीनगर जाना चाहते हैं वे रुद्रप्रयाग-जवाड़ी-रौठिया, सेमलता, घेंघड़खाल-चैंरियां-बडियारगढ़-कीर्तिनगर से श्रीनगर निकल रहे हैं. वहीं ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार जाने वाले लोगों को रुद्रप्रयाग से मयाली-घनसाली-टिहरी और फिर ऋषिकेश निकलना पड़ रहा है. ऐसे में उन्हें अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है.

रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 में खांकरा के समीप चट्टान के गिरने से बाधित मार्ग का डीएम मनुज गोयल ने निरीक्षण किया. उन्होंने त्वरित गति से कार्य करते हुए मार्ग को खोलने के निर्देश अधिकारियों को दिए. साथ ही फंसे वाहन चालकों के खाने की व्यवस्था कराने व वैकल्पिक मार्ग के माध्यम से उन्हें गंतव्य तक पहुंचाए जाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने क्षतिग्रस्त मार्ग के जल्द खुलने की उम्मीद जताई है. ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग रुद्रप्रयाग से सात किमी दूर नरकोटा के पास तीन दिनों से बंद पड़ा हुआ है. हाईवे पर ऊपरी पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिस कारण हाईवे को खोलने में दिक्कतें हो रही हैं.

जनपद मुख्यालय से करीब आठ किमी दूर नरकोटा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग के बाधित होने से यहां वाहन फंसे हैं. जिसको लेकर जिलाधिकारी ने मंगलवार को यहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मोटर मार्ग खोलने के लिए तीव्र गति से कार्य करने सहित वैकल्पिक मार्गों को उपयोग में लाने और यहां फंसे वाहन चालकों के खाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए.

उन्होंने बताया कि नजदीकी होटलों को सोमवार रात से ही खुलवाने के निर्देश दिए थे. उन्होंने बताया कि मार्ग को जल्द खोलने के प्रयास जारी हैं.

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच में पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण तीन दिन पूर्व बंद हो गया था, जोकि अभी तक नहीं खुल पाया है. हाईवे बंद होने के कारण आम जनता की परेशानियां भी बढ़ गई हैं. साथ ही पिछले तीन दिनों से रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में आवश्यक सामग्री ढोने वाले भारी वाहन भी राजमार्ग पर फंसे हुए हैं. भारी वाहनों की हाईवे किनारे लंबी कतार लगी हुई हैं.

पढ़ें: पिथौरागढ़ के मनीष ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा

वहीं दूसरी ओर छोटे वाहनों को पुलिस की ओर से वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है. जो लोग अपने वाहनों से होकर श्रीनगर जाना चाहते हैं वे रुद्रप्रयाग-जवाड़ी-रौठिया, सेमलता, घेंघड़खाल-चैंरियां-बडियारगढ़-कीर्तिनगर से श्रीनगर निकल रहे हैं. वहीं ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार जाने वाले लोगों को रुद्रप्रयाग से मयाली-घनसाली-टिहरी और फिर ऋषिकेश निकलना पड़ रहा है. ऐसे में उन्हें अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.