रुद्रप्रयाग: प्रदेश में इस बार की केदारनाथ यात्रा कई मायनों में खास रही. विगत वर्षों की तरह इस साल धाम में रिकार्ड तोड़ यात्री पहुंचे. साथ ही प्रशासन और स्थानीयों द्वारा उन्हें खाने, रहने सहित सभी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं. इसी के चलते केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिए डीएम ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देकर आभार व्यक्त किया है.
जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि इस साल पूरे सीजन में 10 लाख तीर्थयात्रियों के केदारनाथ धाम पहुंचने से अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड बना है. आगामी यात्रा में इस संख्या को और अधिक बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. घोड़ा खच्चर, पैदल चलने वाले के साथ ही डंडी-कंडी से किसी यात्री को कोई भी परेशानी नहीं उठानी पड़ी. पूरी तरह पारदर्शिता के साथ व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने का प्रयास किया गया. हालांकि, हेली सेवा से जाने वाले यात्रियों की ओर से कुछ शिकायतें मिली हैं.
ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ ट्रिपल मर्डर केस: अवैध संबंधों को हत्या की वजह मान रही पुलिस, नेपाल से जुड़े हैं तार
इसके साथ ही डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि इस बार स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए 10 महिला समूहों की ओर से भोजनालयों की शुरुआत की गई. इसमें स्थानीय उत्पाद से बने भोजन को ही परोसा गया. कुल 16 महिलाओं के समूह के भोजनालय की बिक्री से लगभग 67 लाख का टर्नओवर प्राप्त हुआ है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए केदारनाथ यात्रा प्रबंधन बल का गठन किया गया. इसमें 46 पीआरडी जवानों को विशेष प्रशिक्षण देकर विभिन्न पड़ावों पर नियुक्त किया गया. धाम में इस बार से ध्यान गुफा का पुनर्निर्माण कर प्रथम बार पीएम नरेन्द्र मोदी ने यहां ध्यान लगाया था. इसके बाद पूरे सीजन में ध्यान गुफा में 104 यात्रियों से कुल 1 लाख 58 हजार की आय प्राप्त हुई है.