रुद्रप्रयाग: लॉकडाउन के बीच किसानों की परेशनियों को देखते हुए जिलाधिकारी मंगेश घिलडियाल ने किसानों के साथ बैठक की. इस दौरान किसानों ने जिलाधिकारी के सामने अपनी समस्याओं को रखा. किसानों ने कहा कि लॉकडाउन के कारण वे अपनी मशीनों की सर्विसिंग और रिपेयरिंग का काम नहीं करा पा रहे हैं.
रुद्रप्रयाग जिला कार्यालय में प्रगतिशील कृषकों के साथ बैठक करते हुए जिलाधिकारी मंगेश घिल्ड़ियाल ने कृषकों की समस्या सुनी. जिसके बाद जिलाधिकारी मंगेश ने कहा कि किसानों को घर में ही फार्म मशीनरी सर्विस की सुविधा दी जाएगी.
पढ़ें: कोरोना ने छीनी फूलों की 'खुशबू', किसानों के चेहरे का उड़ा 'रंग'
बैठक में कृषकों के यंत्रों की मरम्मत की समस्या के संबंध में जिलाधिकारी मंगेश घिलडियाल ने बताया कि उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति के दस युवक फार्म मशीनरी बैंक के यंत्रों की सर्विस और मेंटेनेंस का काम कर रहे हैं. जनपद में किसी भी काश्तकार को अपने फार्म मशीनरी की सर्विस और रिपेयर की आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल नंबर 8126299991 पर संपर्क कर सकते हैं.
जिलाधिकारी मंगेश घिलडियाल ने बताया कि उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति देहरादून की तरफ से रुद्रप्रयाग के दस युवाओं को फॉर्म बैंक मशीनरी के सर्विस और मेंटेनेंस के लिए चालीस दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया गया है. जिसमें युवाओं को पावर टिलर, पंप सेट, थ्रेसर आदि के सर्विस और रिपेयर के लिए प्रशिक्षण दिया गया.
डीएम मंगेश घिलडियाल ने कहा कि लॉकडाउन के बीच स्थानीय उत्पाद सब्जी, दाल आदि की मांग बढ़ी है. मांग पूरा करने के लिए सभी को औद्यानिकी की ओर बढ़ना होगा. उत्पादन की मात्रा अधिक होने पर विपणन भी आसानी से कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद में 4500 लोगों ने रिवर्स माइग्रेशन किया है, जिन्हें उद्यान और अन्य क्षेत्रों से जोड़ा जाएगा.